बिजनौर में फौजी की गला घोंटकर हत्या, लिव-इन पार्टनर ने दिया वारदात को अंजाम, बताई ये वजह

हत्यारोपी महिला ने पुलिस को बताया कि अमित सागर अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. रोज-रोज के झगड़े से वह तंग आ गई थी और उससे आजाद होना चाहती थी. इसलिए वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी महिला (Photo: ITG) बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी महिला (Photo: ITG)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सेना के एक जवान की उसकी लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने के पीछे की वजह बताई भी है. 

यह घटना नजीबाबाद के आदर्शनगर में हुई. हत्यारोपी महिला ने पुलिस को बताया कि पीड़ित अमित सागर (32) अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. रोज-रोज के झगड़े से वह तंग आ गई थी और उससे आजाद होना चाहती थी.

Advertisement

मामले में नजीबाबाद के सर्किल ऑफिसर नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमित सागर तीन साल से ममता नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. 15 जुलाई को अमित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उसकी मौत गला घोंटने से हुई थी. 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मां कांति देवी ने ममता पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद ममता को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि अमित अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. वह रिश्ता खत्म करके उससे आजाद होना चाहती थी. 

फंदे से उतारने के बाद घोंट दिया था गला 

अमित सागर की मां कांति देवी ने 23 जुलाई को थाना नजीबाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनका बेटा भारतीय सेना में पिछले 12 वर्षों से सिपाही की पोस्ट पर कार्यरत था. बीते कुछ सालों से वह आदर्श नगर कॉलोनी, नजीबाबाद में ममता नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. 15 जुलाई को मकान मालिक अनुज विश्नोई ने फोन पर सूचना दी कि अमित की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ममता, उसका भाई योगेश और अमित का भतीजा संदीप शव को अमरोहा स्थित कांति देवी के गांव ले गए. 

Advertisement

थाना नजीबाबाद पुलिस ने 24 जुलाई को ममता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में ममता ने स्वीकार किया कि वह 2022 से अमित के साथ रह रही थी. अमित शराब का आदी था और उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. घटना वाले दिन खाने को लेकर हुए विवाद के बाद, अमित ने ममता का सामान कमरे से बाहर फेंक दिया और खुद फांसी लगाने लगा. लेकिन मकान मालिक और घर के सदस्यों ने उसे नीचे उतार लिया. जैसे ही लोग मौके से हटे ममता ने अमित का गला अपने हाथों से घोंट दिया. ताकि, लगे कि उसने आत्महत्या की है. फिलहाल, उसे जेल भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement