UP: अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा, मिनी ट्रक और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक मिनी ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
अमेठ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत. (Photo: Representational ) अमेठ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक मिनी ट्रक से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त, 150 Km/घंटे थी स्पीड, ग्वालियर के खतरनाक एक्सीडेंट का Video

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक अमेठी जिले के एक गांव के पास एक मिनी-ट्रक से बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) शुक्रवार रात महाराजपुर से बारात लेकर अपने गांव हरिपुर जा रहे थे. तभी थौरा गांव के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार मिनी-ट्रक से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: हेलमेट बनाने वाली कंपनी के निवेशकों के साथ हुआ 'एक्सीडेंट', IPO दे गया नुकसान!

तीनों की मौके पर ही हो गई मौत

इससे टक्कर में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. अमेठी SHO रवि कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों गांव से जा रही एक बारात के साथ बाइक से जा रहे थे. फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement