ईरान में फंसीं अलीगढ़ की शमां अफरोज... इजराइल-ईरान तनाव के बीच 4 दिन से होटल में बंद, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली शमां अफरोज ईरान के कुम जिले के एक होटल में बीते चार दिनों से फंसी हुई हैं. वह कारवां-ए-हैदरी नामक तीर्थयात्रा दल के साथ 30 मई को दिल्ली से ईरान रवाना हुई थीं. परिवार वालों को जब हालात की जानकारी मिली तो उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से शमां समेत अन्य श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी की अपील की है.

Advertisement
शमां अफरोज के भाई असलम मेहंदी ने सरकार से की अपील. शमां अफरोज के भाई असलम मेहंदी ने सरकार से की अपील.

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली एक महिला शमां अफरोज इन दिनों ईरान में फंसी हुई हैं. उनका परिवार गहरे तनाव में है और उन्होंने भारत सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि शमां अफरोज कारवां-ए-हैदरी नामक एक तीर्थयात्री समूह के साथ 30 मई को दिल्ली से ईरान के लिए रवाना हुई थीं. इस समूह में उत्तर प्रदेश के 12 श्रद्धालु शामिल हैं, जो ईरान के कुम जिले में एक होटल में बीते चार दिनों से फंसे हुए हैं.

Advertisement

अलीगढ़ में रहने वाले शमां अफरोज के भाई असलम मेहंदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बहन ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि ईरान और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के हालात के कारण स्थिति बहुत खराब हो गई है और होटल से बाहर निकलना लगभग असंभव हो गया है. वहां इंटरनेट और संचार व्यवस्था भी बार-बार बाधित हो रही है, जिससे संपर्क बनाए रखना कठिन हो रहा है.

यह भी पढ़ें: '24 घंटे धमाके, इमारतें ढहने की आवाजें...', डर के साए में ईरान में फंसे भारतीय छात्र, सुनाई आपबीती

असलम ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन से आपातकालीन कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जैसे भारत सरकार ने पहले भी यूक्रेन, अफगानिस्तान और सूडान जैसे संकटग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को सुरक्षित निकाला है, उसी प्रकार इस बार भी त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मेरी बहन और बाकी तीर्थयात्री वहां डरे हुए हैं, कृपया उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करें.

Advertisement

ईरान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से तीर्थयात्रियों से संपर्क में है और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल कूटनीतिक माध्यमों से स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. इस घटना ने अलीगढ़ में शमां अफरोज के परिवार और रिश्तेदारों को गहरी चिंता में डाल दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement