'घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े…', अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग फरार हुई मां तो भड़की बेटी, कही ये बात

Aligarh News: जिस बेटी की शादी होनी थी उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. उसको ड्रीप लग रही है. उधर, महिला का पति पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. 

Advertisement
अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग भागी सास अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग भागी सास

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. महिला ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी थी. जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी, महिला उसी को अपना दिल दे बैठी और घर से जेवर-कैश आदि लेकर उसके साथ भाग निकली. 

Advertisement

इस घटना के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. जिस बेटी की शादी होनी थी उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. उसको ड्रीप लग रही है. उधर, महिला का पति जितेंद्र पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. 

घर से भागी महिला की हरकत से उसकी बेटी बेहद हैरान और परेशान है. उसे यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई. बेटी जहां अपनी शादी के सपने देख रही थी, वहीं अब उसकी मां की हरकत ने उसके सारे अरमान चकनाचूर कर दिए हैं.

बेटी अब अपनी मां की हरकत पर बहुत गुस्सा है. उसका कहना है कि उसे अब अपनी मां से कोई मतलब नहीं है. बेटी सिर्फ इतना चाहती है कि मां जो पैसा-सोना-चांदी घर से लेकर गई है, वह वापस आ जाए. मां अब जीए चाहे मरे, उससे कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

बकौल बेटी- मां घर से एक एक पाई ले कर चली गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े. पूरा घर खाली कर दिया है. करीब 5 लाख का जेवर और 3.50 लाख रुपये कैश लेकर फरार हुई है. 

बताया जा रहा है कि सास ने हाल ही में अपने होने वाले दामाद को स्मार्टफोन दिलवाया था. दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते थे. इस बीच उनमें प्यार पनपा, आखिर में वे एकसाथ घर से भाग गए. मामले में महिला के पति जितेंद्र का कहना है कि जब वह बेटी की शादी के लिए अपने घर आया तब पता चला कि पत्नी अपने होने वाले दामाद से 20-20 घंटे बात करती है. पहले नॉर्मल लगा लेकिन अब शक हकीकत में बदल गया. जितेंद्र ने कहा कि अब वह सिर्फ ये चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को खोजे और परिवार के सामने लेकर आए, कैश-जेवर भी वापस दिलाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement