यूपी के अलीगढ़ में मौजूद VISA पर आए 57 पाकिस्तानी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन जुटा रहा डेटा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. केंद्र सरकार ने हमले के तुरंत बाद बड़ा फैसला लेते हुए भारत में मौजूद पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने और 48 घंटे में देश छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वीजा आए 57 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है. जिला प्रशासन इन सभी का ब्योरा जुटाने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने में जुट गया है.

Advertisement
जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़. जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़.

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. केंद्र सरकार ने भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल वीजा रद्द करने और 48 घंटे में देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हलचल तेज हो गई है, जहां वीजा पर आए 57 पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन ने इन सभी का डेटा जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासनिक सतर्कता दिखाई दे रही है. अलीगढ़ में वीजा पर आए कुल 57 पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी को लेकर अब जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इन लोगों में अधिकतर ऐसे हैं, जो धार्मिक यात्राओं, पारिवारिक संबंधों या अन्य कारणों से भारत आए हैं, लेकिन आतंकी हमले के बाद सभी की मौजूदगी और गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'पहलगाम आतंकी हमले की कोई माफी नहीं हो सकती', UN में भारत ने की वैश्विक समुदाय से कड़ी निंदा की अपील

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार जिले में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. उनके वीजा की अवधि, ठहरने का स्थान, आने का उद्देश्य और स्थानीय संपर्कों का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है. इसके अलावा इनके दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि वे निर्धारित नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी नागरिक शादी-ब्याह या रिश्तेदारी के कार्यक्रमों में शामिल होने भारत आए हैं, जबकि कुछ धार्मिक आयोजनों में भाग लेने आए हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर प्रशासन किसी भी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है. 

जिले के सभी थानों और खुफिया इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वीजा पर आए पाक नागरिकों की गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखें और समयसीमा में इनकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपें. अलीगढ़ में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा इकट्ठा कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जा रही है. आने वाले दिनों में इस संबंध में और सख्ती बरती जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement