'मुख्तार के साथ भेदभाव हुआ...' गाजीपुर में परिजनों से मिलकर बोले अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अंसारी परिवार के घर ‘फाटक’ का भी दौरा किया और उनके परिजनों से मुलाकात की. मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.

Advertisement
अखिलेश यादव और मुख्तार अंसारी अखिलेश यादव और मुख्तार अंसारी

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से कई बड़े नेताओं के गाजीपुर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अंसारी परिवार के घर ‘फाटक’ का भी दौरा किया और उनके परिजनों से मुलाकात की.

मुख्तार अंसारी के आवास पर जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, 'जो छवि पेश की गई है वो असली नहीं है. उनकी मौत पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. क्या हम यह नहीं देख सकते कि उनके साथ भेदभाव हुआ? हम देख सकते हैं कि भाजपा सरकार पर विदेशी धरती पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है? अब हम उनकी मौत पर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, इसमें गलत क्या है?'  

Advertisement

उम्मीद है सच्चाई बाहर आएगी- अखिलेश

अखिलेश ने कहा, 'इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के सदस्यों से मिलकर जा रहा हूं. परिवार का दुख बांटने और जो घटना हुई है वो शॉकिंग थी सबके लिए... मुख्तार ने खुद कहा कि उन्हें जहर दिया जा रहा है और वहीं बात सामने आई. हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी. ..इतनी बार वो विधायक चुने गए.  जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल रहा हो और उसके बाद भी जनता जिता रही हो तो इसका मतलब परिवार और उस व्यक्ति ने जनता का दुख दर्द बांटा है. आज वो तमाम चीजें वहां पर हैं कि परिवार ने किस तरह से लोगों के बीच काम किया और दुख दर्द का साझा किया. लोकतंत्र में जो जनता का दुख-दर्द नहीं बांटता है तो जनता उसके साथ नहीं खड़ी रहती है...'

Advertisement

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि सपा गाजीपुर प्रत्याशी अफजल अंसारी के भाई की जिस तरीके से मौत हुई उसके बाद सपा अध्यक्ष परिवार को सांत्वना देने जा रहे हैं,जो देश की जनता के हर दुख सुख में साथ खड़े रहते हैं.

यह भी पढ़ें: 'तेरा नाम लिस्ट में शामिल, लोकेशन हमारे पास', मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा में बीजेपी नेता को मिली धमकी

धर्मेंद्र यादव भी कर चुके हैं परिजनों से मुलाकात

आपको बता दें कि मुख्तार के बड़े भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर को सपा ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी हाल में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने भी अंसारी परिवार के घर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त की थी थी और मीडिया से बताया था कि जल्द ही अखिलेश यादव भी मुख्तार के परिजनों से मिलने और संवेदनाएं देने आएंगे.

बांदा जेल में था मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश में बड़े माफिया रहे मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. बांदा जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां करीब 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ 61 केस दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल है. इनमें से उसे 8 मामलों में सजा हो चुकी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जिसको जैसे सुकून मिलेगा, वह जांच करा दी जाएगी...', मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले ओमप्रकाश राजभर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement