फर्जी एनकाउंटर, दिखावटी जांच, पूरा पैटर्न सेट... मंगेश यादव मामले में अखिलेश ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, फिर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है. बीजेपी ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

सुल्तानपुर डकैती कांड के बाद हुए मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सूबे की राजनीति में गर्मा गई है. मंगेश के एनकाउंटर की सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सरीखे नेता मुखालफत कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने तो मंगेश के एनकाउंटर को लेकर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. इस बीच अखिलेश यादव ने फिर से उत्तर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement

सपा मुखिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- पहले किसी को उठाओ, झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ, फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ.

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: 70 KG चांदी-2 KG गोल्ड लूट में व्यापारी को अबतक नहीं मिला पूरा माल!

अखिलेश ने पोस्ट के अंत में लिखा कि, 'बीजेपी अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है. बीजेपी ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है.

अखिलेश ने और क्या कहा?

मंगेश यादव एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है. पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ, फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ, फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ, विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ, ⁠फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ, ⁠फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ, ⁠सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीने वाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जांच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ. 

Advertisement

गौरतलब है कि अखिलेश शुरू से मंगेश यादव एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं. वहीं, मंगेश के परिजन इसको फेक एनकाउंटर करार दे रहे हैं. इन सबके बीच पुलिस/एसटीएफ की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठे हैं. फिलहाल, एनकाउंटर की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जा रही है. लेकिन परिवार को सीबीआई जांच पर भी भरोसा है. 

मालूम हो कि सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को एक ज्वैलरी शॉप में डकैती हुई थी. इस लूट कांड के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था. पुलिस के मुताबिक, मंगेश यादव इस लूट कांड में शामिल आरोपियों में से एक था और उसपर एक लाख का इनाम भी रखा गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement