सुल्तानपुर: मंगेश का एनकाउंटर, बाकी डकैत भी गिरफ्तार, लेकिन 70 KG चांदी-2 KG गोल्ड लूट में व्यापारी को अबतक नहीं मिला पूरा माल!

Sultanpur Loot Case: जिस व्यापारी की दुकान में लूट हुई थी उसने बताया कि अभी तक जो पुलिस की तरफ से जो बरामदगी दिखाई गई वो सिर्फ लूटे गए माल का 10% ही है. जेल भेजे गए बदमाशों से बरामदगी में अब तक सिर्फ 20 किलो चांदी और 40 हजार रुपये ही मिले हैं. लेकिन 50 किलो चांदी और 1.9 किलो सोना अभी तक नहीं मिला.

Advertisement
सुल्तानपुर लूट केस में व्यापारी का बयान सुल्तानपुर लूट केस में व्यापारी का बयान

aajtak.in

  • सुल्तानपुर ,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

यूपी के सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को सर्राफा कारोबारी भरत सोनी के यहां दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती हुई. इस डकैती के मामले के मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक और आरोपी मंगेश यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. हालांकि, इस केस में पुलिस का एक्शन लगातार हो रहा है लेकिन सवाल ये है कि डकैती में जो माल लूटा गया था वो कहां है? कितना माल बरामद हुआ और कितना गायब है? इसको लेकर कारोबारी भरत सोनी ने सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

2 किलो सोना और  70 किलो चांदी ले गए

सर्राफा कारोबारी भरत सोनी और उनके बेटे अतुल की माने तो 28 अगस्त को बदमाश उनकी दुकान से करीब 70 किलो चांदी और करीब 2 किलो सोना लूटकर ले गए थे. इसकी कुल कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपये है. बदमाश इसके साथ में 3 लाख नगद भी ले गए थे.

ये भी पढ़ें- मंगेश यादव का परिवार या फिर STF... आखिर किसकी कहानी में है सच्चाई? 

अभी तक क्या-क्या बरामद हुआ?

भरत सोनी के मुताबिक, अभी तक जो पुलिस की तरफ से जो बरामदगी दिखाई गई वो सिर्फ लूटे गए माल का 10% ही है. जेल भेजे गए बदमाशों से बरामदगी में अब तक सिर्फ 20 किलो चांदी और 40 हजार रुपये ही मिले हैं. लेकिन 50 किलो चांदी और 1.9 किलो सोना अभी तक नहीं मिला है.

Advertisement

डकैती कांड की कहानी

बता दें कि 28 अगस्त यानी बुधवार के दिन करीब 12:15 बजे 5 बदमाश सुल्तानपुर शहर कोतवाली के ठठेरी बाजार स्थित भरत ज्वैलर्स में घुसे. दो बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था तो वहीं 3 बदमाशों ने नकाब. बदमाश अंदर घुसते ही दुकान के मालिक भरत और उनके बेटे अतुल के साथ मौजूद एक अन्य कारोबारी को तमंचा दिखाकर बंधक बना लेते हैं. इसके बाद सिर्फ 4-5 मिनट में डकैती को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. 

बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी को देखकर चौकन्ने थे. यही वजह थी कि उन लोगों ने DVR ले जाने की कोशिश की, लेकिन DVR पैक होकर अलमारी में बंद था, इसलिए बदमाश उसे नहीं ले जा पाए.

फिलहाल, इस डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. हालांकि, मंगेश के एनकाउंटर पर सवाल भी उठ रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता मंगेश के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब लूटे गए सामान की बरामदगी को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं. खुद व्यापारी ने इसको लेकर दावा किया है अभी तक लूट का पूरा माल उसे नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस की कार्यवाही जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही बाकी का सामान भी बरामद कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement