उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपने स्व. माता-पिता के 7वें निर्वाण दिवस पर खास कार्यक्रम किया. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र से बुलाए गए 11 हजार बुजुर्गों सम्मान किया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी पहुंचे थे. देवेंद्र सिंह भोले और विकास सिंह भोले ने उनका स्वागत किया. भूपेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है, चुनाव के लिए हमारी पूरी तैयारी है और हम सभी सीटें जीतेंगे.
दरअसल, अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कॉलेज दर्शन सिंह महाविद्यालय में स्व. माता-पिता का 7वां निर्वाण दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहे. कन्नोज लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक, इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया, यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण के साथ कई बड़े नेता भी यहां पहुंचे थे.
98 वे और 102 की उम्र वाले बुजुर्ग भी पहुंचे थे कार्यक्रम में
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती और अपने स्व. माता-पिता के निर्वाण दिवस पर सांसद देवेंद्र सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर से 11 हजार बुजुर्गों का बुलाया था. कार्यक्रम में सभी बुजुर्गों का सम्मान किया गया. यहां पहुंचे बुजुर्गों में 98वे और 102 साल तक की उम्र वाले बुजुर्ग भी पहुंचे थे.
भूपेंद्र सिंह ने साधा विपक्ष पर निशाना
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर चल रही आंतरिक कलह पर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि यह तो वक्त बताएगा किसको कितनी सीटें मिलेंगी.
सपने देखने का अधिकार सबको है: भूपेंद्र सिंह
पूर्व में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 403 से ज्यादा सीट जीत रहे थे. सपने देखने का अधिकार सबको है, समाजवादी पार्टी को भी है. यह बेमेल, बे-वैचारिक गठबंधन है. हमारी तैयारी पूरी है. हम अपनी पूरी तैयारी के साथ हैं. अपने एजेंट के साथ अपनी सरकार के रिपोर्ट कार्ड के साथ हम लगातार जनता के बीच में है. हम सारी सीटें जीतेंगे.
सूरज सिंह