उत्तर प्रदेश के आगरा में एकतरफा प्यार की सनक में युवक ने एक महिला पर ब्लेड से हमला कर दिया, इससे उसके चेहरे पर गंभीर घाव हो गए. आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना लोहा मंडी क्षेत्र के राजनगर मोहल्ले की है. यहां रहने वाली महिला पर विष्णु नाम के युवक ने उस समय हमला कर दिया, जब वह घर से बाहर किसी काम से निकली थी. बताया जा रहा है कि विष्णु काफी समय से महिला को परेशान कर रहा था और उस पर एकतरफा प्यार में दबाव बना रहा था.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े घर में घुसा लुटेरा, धारदार हथियार से महिला पर हमला कर भागा- Video
विष्णु ने महिला को कई बार अपने लव प्रपोजल के लिए मजबूर किया, लेकिन जब महिला ने सख्ती से इंकार कर दिया तो वह बेहद नाराज हो गया. उसने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान उसने रेखा के चेहरे पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और हमलावर विष्णु को पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों की सतर्कता से विष्णु को भागने से पहले ही काबू कर लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला को इलाज के लिए भेजा गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी के मानसिक हालत की भी जांच कर रही है और इस घटना के पीछे की पूरी पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है.
अरविंद शर्मा