आगरा में बड़ा हादसा... एक ही परिवार की 6 लड़कियां यमुना में डूबीं, 4 की मौत, हादसे से पहले बनाई थी REEL

आगरा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार की चार लड़कियों की मौत हो गई. जबकि, दो लड़कियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
आगरा में हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगरा में हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार की चार लड़कियों की मौत हो गई. जबकि, दो लड़कियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के स्वामी नगला गांव के पास हुई. 

बताया जा रहा है कि गर्मी से राहत पाने के लिए ये लड़कियां यमुना नदी के किनारे पहुंची थीं. नहाने से पहले इन सभी लड़कियों ने मोबाइल से रील भी बनवाई थी. यह रील नदी के किनारे खड़े होकर किसी के द्वारा बनाई जा रही थी. 

Advertisement

नदी में उतरकर नहाते समय लड़कियां पानी में आगे बढ़ीं, लेकिन कदम आगे बढ़ते ही उनका पैर गड्ढे में चला गया और ये सभी डूबने लगीं. जबतक इन्हें बचाया जाता चार की मौत हो गई थी. जबकि, दो की हालत नाजुक है. 

मृतक लड़कियों की उम्र 10 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है और ये सभी नगला स्वामी की निवासी थीं. वहीं, दो अन्य लड़कियां आगरा के रामी नगला से अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं. सभी का संबंध एक ही परिवार से है. मृतकों की पहचान दिव्या (14), संध्या (12), शिवानी (17) और नैना (14) के रूप में हुई है. बचाई गई दो लड़कियों का नाम- सोनम और मुस्कान है. 

रोते बिलखते परिजन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़कियां नदी में नहाने उतरी थीं, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण एक-एक कर सभी डूबने लगीं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिकंदरा थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चार की मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, सूचना पाकर डीएम अरविंद बल्लप्पा बंगारी और पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. सीएम योगी ने भी घटना पर दुख जताया है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement