आगरा में हादसा: तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, 5 की मौत और 2 घायल

आगरा के न्यू आगरा स्थित नगला बूढ़ी इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे लोगों को रौंद गई. हादसे में पांच लोगों की मौत और दो गंभीर घायल हुए. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया और घायलों के समुचित इलाज व सहायता के निर्देश दिए.

Advertisement
तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा (Photo: ANI) तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा (Photo: ANI)

संतोष शर्मा / अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को कुचल दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदता हुआ दीवार से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं. 

मृतका बबली के भाई पिंटू ने बताया कि तेज रफ्तार से थार जैसी गाड़ी आई और सीधे सबको रौंद दिया. उसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में हमारी बहन समेत कई लोग मौके पर ही मर गए. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: गोरखपुर-नेपाल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, हाई स्पीड और ओवरटेक के चलते टकराईं तीन गाड़ियां, 2 की मौत

Advertisement

घटना स्थल की भयावह तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें तेज रफ्तार कार के कहर का अंदाजा स्पष्ट तौर पर लगाया जा सकता है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर भीड़ को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है ताकि शोकाकुल परिवारों को न्याय मिल सके. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की सही वजह का पता चल सके.

पांच में से चार मृतकों की पहचान हुई है. 23 साल के सतीश, 20 साल के महेश, 33 साल के हरीश और भानु प्रताप. एक और की मृतक की पहचान की कोशिश जारी है.

शेषमणि उपाध्याय, एसीपी कोतवाली, आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि दुर्घटना के शिकार पांच लोग एसएन मेडिकल कॉलेज में लाए गए थे. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही सभी मृत पाए गए. आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement