यूपी: बाहुबली नेता को जेल में VIP ट्रीटमेंट देने के मामले में एक्शन, डिप्टी जेलर सस्पेंड, जेलर और अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

ललितपुर के डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. डिप्टी जेलर के साथ दो हेड जेल वार्डर (जेल में कैदियों की देखरेख और सुरक्षा करने वाला) और एक जेल वार्डर भी सस्पेंड किए गए हैं. साथ ही जेलर और जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement
ललितपुर जेल में अधिकारियों ने मारा छापा ललितपुर जेल में अधिकारियों ने मारा छापा

संतोष शर्मा

  • ललितपुर ,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

यूपी की ललितपुर जेल मे बंद बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से नकदी व अन्य सामान की बरामदगी होने पर सख्त कार्रवाई हुई है. मामले में ललितपुर के डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. डिप्टी जेलर के साथ दो हेड जेल वार्डर (जेल में कैदियों की देखरेख और सुरक्षा करने वाला) और एक जेल वार्डर भी सस्पेंड किए गए हैं. साथ ही जेलर और जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि ये पूरी कार्रवाई डीआईजी जेल, कानपुर की जांच रिपोर्ट के बाद हुई है. जिसमें डिप्टी जेलर जय नारायण भारती को सस्पेंड किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं. जेलर जीवन सिंह और जेल सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. शासन को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दे दी गई है. 

इस मामले में 2 हेड जेल वार्डर- वीरेंद्र शाह एवं राजेंद्र प्रसाद, और 1 जेल वार्डर रजनेश यादव को भी सस्पेंड किया गया है. इस कार्रवाई के पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ. वहीं, अधिकारी इसे लापरवाही/करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल बता रहे हैं. 

गौरतलब है कि बीते दिनों जेल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर को बैरक में डनलप का गद्दा, तकिया, बैटरी वाला पंखा जैसी वीआईपी सुविधाएं दी जा रही थीं. साथ ही देसी घी, मिठाई, ब्रांडेड तेल, साबुन, शैंपू और क्रीम जैसी सामग्री भी बैरक से बरामद हुई. तकिए के नीचे से नोटों की गड्डी भी बरामद हुई. इस पूरे मामले की जांच उप महानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र द्वारा की गई, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया गया. 

Advertisement

दरअसल, बलरामपुर की नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश के आरोप में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रिजवान जहीर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था. वह जिला कारागार ललितपुर में 2022 से बंद हैं. 

---- समाप्त ----
इनपुट- मनीष सोनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement