शैंपू-क्रीम, गद्दा, ब्रांडेड फूड आइटम और मोटा कैश... यूपी की इस जेल में बाहुबली की खातिरदारी!

पूर्व बसपा सांसद रिजवान जहीर इन दिनों ललितपुर जिला कारागार में हत्या की साजिश के आरोप में बंद हैं. इस बीच जेल में पड़े छापे के दौरान उन्‍हें वीआईपी सुविधाएं मिलने का खुलासा हुआ है.

Advertisement
ललितपुर जेल में छापा ललितपुर जेल में छापा

संतोष शर्मा

  • ललितपुर ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

उत्तर प्रदेश की ललितपुर जिला जेल सुर्खियों में है. इस जेल में बलरामपुर के बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर बंद हैं. बीते दिनों उनकी बैरक में जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई. ऐसा लगा जैसे ये जेल का कमरा नहीं बल्कि कोई VIP रूम हो. इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. 

Advertisement

आपको बता दें कि अधिकारियों को जेल में पूर्व सांसद के कमरे से 30 हजार रुपये नकद मिले हैं, जो तकिए के नीचे रखे गए थे. इसके अलावा डनलप का मोटा गद्दा, बैटरी से चलने वाला पंखा, ब्रांडेड शैंपू-क्रीम, मिठाइयां, देसी घी, अचार और खाने-पीने की अन्य महंगी चीजें बैरक में मौजूद थीं.

दरअसल, 31 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने जनपद न्यायाधीश नरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर जेल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बैरक संख्या 5ए में बंद बाहुबली नेता रिजवान जहीर के पास से ये तमाम सुविधाएं बरामद की गईं. बैरक में जेल नियमों के खिलाफ सामान मिलने पर प्राधिकरण की ओर से कड़ी आपत्ति दर्ज की गई.

वहीं, इस बाबत जब सचिव ने जेल प्रशासन से सवाल पूछा तो उन्‍हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. फिलहाल, रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. माना जा रहा है कि जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. औचक निरीक्षण से जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

इस मामले में जेल में हैं बंद 

मालूम हो कि रिजवान जहीर बलरामपुर जिले के बाहुबली नेता और BSP के पूर्व सांसद हैं. उन्हें नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश में जेल भेजा गया है. जुलाई 2022 से वह ललितपुर जिला कारागार में बंद हैं. उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है. 

जेल की बैरक में वीआईपी ट्रीटमेंट 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल प्रशासन द्वारा रिजवान जहीर को विशेष सुविधाएं दी जा रही थीं. उनकी बैरक में बिसलेरी पानी की बोतल, मिठाइयों के डिब्बे, स्टील क्राकरी, ब्रांडेड प्रोडक्ट खुलेआम पड़े हुए थे. जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रिजवान जहीर जेल में किसी भी अन्य कैदी की तुलना में अधिक खुली छूट में रह रहे हैं.  

---- समाप्त ----
इनपुट- मनीष सोनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement