ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा पर महिला कर्मी से मारपीट के मामले में एक्शन, मुख्य आरोपी अमित मुखिया समेत 11 गिरफ्तार

डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दादरी थाना स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर महिला कर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले मुख्य आरोपी अमित मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हंगामा/बवाल करने वाले दर्जन भर और लोगों को पकड़ा गया है.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा पर महिला कर्मी से मारपीट ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा पर महिला कर्मी से मारपीट

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ता टोल फ्री की मांग को लेकर धरने पर बैठ थे. इस दौरान टोल प्लाजा पर तैनात महिलाकर्मी के साथ अभद्रता की गई और धक्का देकर हटाया गया. वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को महिला टोलकर्मी से बदसलूकी करते देखा जा सकता है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमित मुखिया समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार की दोपहर के समय लुहारली टोल प्लाजा पर किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा टोल फ्री करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था. इस धरने में शामिल होने के लिए और भी किसान टोल पर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि किसानों को टोल पर लेन नंबर-1 से गाड़ियों को निकालना था लेकिन किसान गाड़ियों को लेन नंबर-2 निकालने की जिद करने लगे. 

इसके बाद किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ता और टोल कर्मियों के बीच बहस हुई, जिसके बाद एक किसान नेता ने वहां पर मौजूद महिला कर्मी को गर्दन से पड़कर धक्का मार दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. यूजर्स इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

इस पूरे मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दादरी थाना स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर महिला कर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले मुख्य आरोपी अमित मुखिया को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही अन्य लोग जिन्होंने अव्यवस्था फैलाई थी उनमें चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उसी क्रम में अब 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अबतक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement