प्रयागराज: गिट्टी से भरा डंपर कुचलते हुए चला गया, मजदूर और उसके 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

Prayagraj News: मजदूर छोटेलाल शंकरगढ़ के कपारी गांव का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ निर्माण स्थल पर काम करता था. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया. डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया.

आनंद राज

  • प्रयागराज ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

UP News: प्रयागराज के यमुनापार इलाके में एक दुखद हादसे में एक मजदूर और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई. यह घटना नए यमुना पुल के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस के नजदीक हुई, जहां गिट्टी से भरा एक डंपर पीछे की ओर बढ़ते हुए सो रहे 4 लोगों को कुचल गया.

नैनी थाना इलाके के शंकरगढ़ के कपारी गांव निवासी छोटेलाल अपने 3 बच्चों के साथ पावर हाउस के निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. मंगलवार रात काम खत्म होने के बाद वे खाना खाकर वहीं सो गए.

बुधवार तड़के करीब 3 बजे गिट्टी लेकर पहुंचा ड्राइवर डंपर को अनलोडिंग के लिए पीछे ले जा रहा था. इसी दौरान छोटेलाल और उसके तीन बच्चे ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह घटना की सूचना मिलते ही नैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को डंपर सहित हिरासत में ले लिया.

Advertisement

नैनी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया, "मृतक छोटेलाल शंकरगढ़ के कपारी गांव का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ निर्माण स्थल पर काम करता था. चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ड्राइवर से पूछताछ जारी है." 

पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. हादसे के बाद छोटेलाल के परिवार में मातम छा गया है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement