मां की गोद में थी 15 दिन की बच्ची, छीन कर भागे बाइक सवार 2 बदमाश, पुलिस की 5 टीमें जांच में जुटीं

पुलिस ने बताया कि 15 दिन की एक बच्ची दवा दिलाने के बाद उसकी मां गोद में लेकर अस्पताल से वापस घर जा रही थी. इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाश महिला के हाथ से उसकी बच्ची को छीनकर फरार हो गए. जलालाबाद थाना क्षेत्र में हुई वारदात के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें बनाई हैं.

Advertisement
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई पांच टीमें. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई पांच टीमें.

aajtak.in

  • शाहजहांपुर ,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

अभी तक आपने बाइक सवार बदमाशों के द्वारा मोबाइल, चेन, मंगलसूत्र छीनने की खबरें देखी या सुनी होंगी. मगर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने जो वारदात की है, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां दो बदमाश एक महिला की गोद से उसका 15 दिन का बच्चा छीनकर फरार हो गए हैं. 

पुलिस ने बताया कि शनिवार को 15 दिन की एक बच्ची को गोद में लेकर उसकी मां अस्पताल से घर वापस जा रही थी. इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाश महिला के हाथ से उसकी बच्ची को छीनकर फरार हो गए. जलालाबाद थाना क्षेत्र में हुई घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनीं पुलिस की 5 टीमें

मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमों का गठन किया है. घटनास्थल का दौरा करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. 

इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है, ताकि बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके. इसके अलावा मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है. पड़ोसी जिले हरदोई के पुलिस स्टेशनों को भी घटना के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क कर दिया गया है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

बच्ची को दिखाने सास के साथ अस्पताल गई थी महिला 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि बताया कि पीड़िता मांझा गांव की रहने वाली सुनीता है. वह अपनी 15 दिन की बेटी की दवा लेने के लिए अपनी सास के साथ अस्पताल गई थी. यहां से बाहर निकलने के बाद वह घर लौट रही थी. 

Advertisement

इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसकी गोद से बच्चे को छीन लिया और तेजी से भाग गए. पुलिस इस वारदात को सुलझाने और बच्ची की सकुशल वापसी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement