सहारनपुर में 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए SSP ने क्यों लिया एक्शन, दारोगा से सिपाही तक पर कार्रवाई

सहारनपुर में एसएसपी आशीष तिवारी ने नवरात्र और शाकुंभरी देवी मेले के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबन आदेश में एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक और कई आरक्षी शामिल हैं.

Advertisement
सहारनपुर में पुलिसकर्मियों पर एक्शन (represtional photo) सहारनपुर में पुलिसकर्मियों पर एक्शन (represtional photo)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

यूपी के सहारनपुर में एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिया है. एसएसपी आशीष तिवारी ने नवरात्र और शाकुंभरी देवी मेले के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 16 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है. इस एक्शन से महकमे में हड़कंप मच गया. 

एसएसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामेंद्र सिंह और महिला उपनिरीक्षक मनबीरी सिंह का नाम भी शामिल है. इसके साथ-साथ मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, अरुण सोलंकी और भोपाल सिंह को भी निलंबित किया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा आरक्षी रवींद्र कुमार, रोबिन कुमार, मुनीश कुमार और महिला मुख्य आरक्षी निर्मला भी निलंबित हुई हैं. वहीं, रिक्रूट आरक्षी दीपक कुमार, धनंजय सरकार, अशोक कुमार, योगेन्द्र सिंह, हरिओम सिंह और भोपाल सिंह को भी अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है. 

जानिए क्यों किए गए सस्पेंड

दरअसल, नवरात्र और शाकुंभरी मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी दी जाती है. जांच में पाया गया कि कई पुलिसकर्मी बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद थे, जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की गई. 

एसएसपी आशीष तिवारी ने स्पष्ट कहा कि त्योहार या भीड़भाड़ के समय ड्यूटी से गायब रहना अपराध है और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, भविष्य में भी इसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस सख्त कदम के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement