विदेशी सिनेमा पर ट्रंप की टैरिफ स्ट्राइक, US से बाहर बनने वाली फिल्मों पर लगाया 100% टैक्स

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों में अमेरिकी स्टूडियो और फिल्म निर्माताओं को लुभाने और आकर्षक प्रोत्साहन देने के लिए अन्य देशों की आलोचना की और स्थिति को आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बताया.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: रॉयटर्स) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से जिंदा करने के मकसद से एक बड़ा फैसला लेते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को अमेरिका के बाहर बनाई गई सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.

सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने विदेशों में अमेरिकी स्टूडियो और फिल्म निर्माताओं को लुभाने और आकर्षक प्रोत्साहन देने के लिए अन्य देशों की आलोचना की और स्थिति को आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बताया.

Advertisement

'नए टैरिफ का मकसद...'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है. यह अन्य देशों द्वारा किया गया एक ठोस उपाय है और इसलिए, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. यह, बाकी सब चीजों के अलावा, संदेश और प्रोपेगैंडा है."

ट्रंप ने घरेलू फिल्म प्रोडक्शन पर लौटने की जरूरत पर जोर दिया और कहा, "हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनाई जाएं. नए टैरिफ का मकसद खेल के मैदान को लेवल में लाना और स्टूडियो को अमेरिकी धरती पर अपना ऑपरेशन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है.

अलकाट्राज़ जेल खोलने का प्लान...

रविवार को ट्रंप ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में अलकाट्राज़ जेल को फिर से खोलने की योजना का भी खुलासा किया. उन्होंने कथित तौर पर न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी के साथ कोऑर्डिनेशन में जेल ब्यूरो को ऐतिहासिक सुविधा का पुनर्निर्माण और विस्तार करने का निर्देश दिया, जिसमें 1963 में बंद होने से पहले देश के कुछ सबसे कुख्यात अपराधियों को रखा गया था.

Advertisement

ट्रंप ने लिखा, "अलकाट्राज़ का पुनर्निर्माण करें और उसे खोलें! जब अमेरिका एक ज्यादा गंभीर राष्ट्र था, तो हम जानते थे कि सबसे खतरनाक अपराधियों को कैसे अलग-थलग किया जाए. अब इसे वापस लाने का वक्त आ गया है."

ट्रंप ने कहा कि नया अलकाट्राज़ देश के सबसे हिंसक और खतरनाक अपराधियों के लिए एक हाई-सेक्योरिटी सुविधा के रूप में काम करेगा.

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement