ट्रैफिक में खड़ा था Zomato का डिलीवरी बॉय, क्यों हैरान होकर देखने लगे लोग- VIDEO

हाल में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट जब पार्सल लेकर सड़क पर निकला तो लोग उसे ऐसे देख रहे थे जैसे कुछ अजूबा देख लिया हो. इसके पीछे वजह कुछ ऐसी थी कि आप भी स्तब्ध रह जाएंगे.

Advertisement
फोटो-instagram@_call_me_ashu16 फोटो-instagram@_call_me_ashu16

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

आम तौर पर बाइक पर होम डिलीवरी देने वाले फूड डिलीवरी एप जोमैटो के एजेंट्स सड़क पर जाते दिख ही जाते हैं. लेकिन हाल में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट जब पार्सल लेकर सड़क पर निकला तो लोग उसे ऐसे देख रहे थे जैसे कुछ अजूबा देख लिया हो. 

दरअसल, ये नजारा ही कुछ ऐसा था क्योंकि शख्स एक 2.5 लाख रुपये की लग्जरी बाइक पर फूड डिलीवरी देने जा रहा था. ये बाइक Harley-Davidson X440 जिसे काफी हाई एंड मोटरसाइकिल माना जाता है.

Advertisement

इंस्टाग्राम यूजर अक्षय शेट्टीगर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डिलीवरी एजेंट को ट्रैफिक से गुजरते हुए महंगे हेलमेट और दस्ताने पहने हुए देखा गया.कई लोगों ने इस वीडियो पर मजे लिये तो कई ने दिल छू लेने वाले कमेंट किए . एक यूजर ने लिखा- 'ये डिलीवरी एजेंट अपनी अच्छी खासी कमाई लगाकर बाइक के प्रति अपने पैशन को जी रहा है. इसकी तारीफ की जानी चाहिए.'

कुछ लोगों ने कहा- ये फूड डिलीवरी कंपनी की प्रचार की स्ट्रेटजी हो सकती है. एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- लगता है कि डिलीवरी एजेंट्स स्ट्राइक पर हैं और कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल खुद ही अपनी महंगी बाइक लेकर डिलीवरी करने निकल पड़े हैं.

कुछ लोगों ने कहा- मजाक से हटकर ये सच भी हो सकता है कि ये जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल हों, जो अपने खाली समय में कभी-कभार ऑर्डर देने के लिए निकल जाते हैं. एक अन्य ने कहा- चाहे वह हार्ले-डेविडसन हो या साइकिल पर खाना पहुंचाना हो, ये डिलीवरी एजेंट यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि ग्राहकों को उनके ऑर्डर समय से पहुंचा दिए जाएं.

Advertisement

बता दें कि जोमैटो डिलीवरी एजेंट्स से जुड़े अच्छे बुरे कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं. बात जो भी हो जोमैटो आए दिन चर्चा में बना ही रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement