'Elon Musk को सालों से इग्नोर कर रही है ये लड़की', लोगों ने X हिस्ट्री निकालकर लिए मजे

हाल में फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट के बयान पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क का तंज काफी चर्चित हुआ था. अब लोगों ने एलन के कई सारे पुराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट निकालकर दावा किया है कि टेलर ने उन्हें कभी रिप्लाई ही नहीं किया है.

Advertisement
एलन मस्क और टेलर स्विफ्ट एलन मस्क और टेलर स्विफ्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

 हाल में अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट के बयान पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क का तंज काफी चर्चित हुआ था. लोगों ने एलन मस्क के बयान को शर्मनाक और अभद्र करार दिया था. 

अब कुछ यूजर्स ने एलन पर हमलावर होते हुए दावा किया है कि वे कई सालों से टेलर का ध्यान अपनी ओर खींचने में लगे हैं लेकिन सफल नहीं हो पा रहे. इसके लिए लोगों ने उनके एक्स हिस्ट्री से ढेरों ऐसे पोस्ट निकाले जिसमें उन्होंने टेलर स्विफ्ट को टैग किया था लेकिन टेलर ने एक पर भी जवाब नहीं दिया था.

Advertisement

'टेलर ने कभी एलन को भाव नहीं दिया'

एक्स यूजर Evan loves worf  ने ये हिस्ट्री निकाली और एलन के पोस्ट के स्क्रीन शॉट शेयर किए. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-  एलन सालों से टेलर स्विफ्ट का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं और मेरी जानकारी के अनुसार टेलर ने कभी भी सार्वजनिक रूप से उन्हें कोई अहमियत नहीं दी है.

'टैग करते रहे एलन पर नहीं आया टेलर का जवाब'

स्क्रीनशॉट्स को देखें तो उदाहरण के लिए, जब स्विफ्ट टाइम मैगजीन में 2023 पर्सन ऑफ द ईयर नामित हुई थी तो उन्हें मस्क से कुछ अनचाही सलाह मिली थी. मस्क ने उनके ट्वीट के रिप्लाई में मैगजीन को सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए स्विफ्ट को बधाई दी थी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, 'इस पुरस्कार के बाद लोकप्रियता में गिरावट का कुछ जोखिम है. मैं अनुभव से बोल रहा हूं, हाहाहा.' 

Advertisement

इसके अलावा पिछले साल, जब स्विफ्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी साल 2014 की एल्बम '1989' को फिर से रिलीज़ करने का प्रचार किया था, तो मस्क ने जवाब देते हुए कहा था, 'मैं कुछ म्यूजिक या कॉन्सर्ट वीडियो सीधे एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करने की सलाह देता हूं.' इसपर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

'एलन ने पक्का टेलर को डीएम भेजे होंगे'

वहीं इससे पहले अप्रैल 2022 में, मस्क ने रिएक्शन की उम्मीद में अपने एक पोस्ट में स्विफ्ट को टैग भी किया, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ. दावे के अनुसार स्विफ्ट ने मस्क को कभी भी रिप्लाई दिया ही नहीं है. इस पोस्ट को देखकर लोग ढेरों कमेंट करने लगे.कुछ लोगों ने कहा - इतनी कोशिश कर रहे एलन ने पक्का टेलर को डीएम भेजे होंगे. एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा- 'ये तो फ्रेंड जोन हो गए हैं.' एक ने लिखा- 'बेचारे एलन, बड़े ही निराश होंगे.'

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर स्विफ्ट का बयान  

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गुरुवार हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे के आमने-सामने थे. इसके ठीक बाद फेमस सिंगर गायिका स्विफ्ट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को अपना वोट दूंगी. मैं कमला हैरिस को वोट दे रही हूं क्योंकि वह अधिकारों और कारणों के लिए लड़ती हैं, मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक योद्धा की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा- मुझे लगता है कि वह एक स्थिर और प्रतिभाशाली नेता हैं. मेरा मानना है कि अगर हम शांति से आगे बढ़ें और अराजकता से नहीं, तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. मैं उनके साथी वॉल्ज के चयन से बहुत खुश और प्रभावित हुई, जो दशकों से एलजीबीटीक्यू प्लसके अधिकारों, आईवीएफ और एक महिला के अपने शरीर के अधिकार के लिए खड़े हैं.' 

टेलर ने खुद को कहा था चाइल्डलैस कैट लेडी
 
दरअसल, ट्रंप के रनिंग मेट जेडी वैंस ने बिना बच्चों वाली महिलाओं पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को वोट न दें, जिनके बच्चे न हों. इन लोगों का देश भविष्य में कोई योगदान नहीं होगा. ऐसे में जब टेलर स्विफ्ट ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने समर्थन की घोषणा की तो उन्होंने खुद को चाइल्डलैस कैट लेडी यानी बिना बच्चों वाली महिला बताया.

स्विफ्ट पर एलन मस्क का तंज

उनके इसी पोस्ट पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने तंज कसा. उन्होंने कहा, 'ठीक है टेलर...तुम जीती...मैं तुम्हें बच्चा भी दूंगा और जिंदगी भर तुम्हारी बिल्लियों की रक्षा भी करूंगा.'

(नोट: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement