जुड़वां लेकिन उम्र में 7 साल बड़ा, भाई-बहन की शक्ल भी सेम, क्या है माजरा?

एक 26 साल की महिला ने अपनी जेनेटिक मां का पता लगाया तो उसे पता लगा कि उसका एक जुड़वां भाई भी है. लेकिन यहां अजीब बात ये थी कि महिला का भाई उससे कुल 7 साल बड़ा था.

Advertisement
Twin Brother Sister Twin Brother Sister

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

आपने कई बार सुना होगा कि किसी ने अपने पुराने बिछड़े भाई बहन को दशकों बाद ढूंढ निकाला हो. कई बार बचपन में जुदा हुए जुड़वां भाई बहन भी मिल जाते हैं तो हैरानी होती है. लेकिन हाल में एक कुछ ज्यादा ही अनोखा मामला सामने आया है.

इसमें एक 26 साल की महिला ने सबसे पहले तो अपनी जेनेटिक मां का पता लगाया उसके बाद उसे अपने जुड़वां भाई के बारे में भी मालूम हुआ.

Advertisement

जुड़वां भाई बहन में 7 साल का अंतर

यहां सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये थी कि महिला का जुड़वां भाई कॉलिन उससे कुल 7 साल बड़ा है.

यहां बड़ा सवाल है कि जुड़वां बच्चों में एक दिन का भी अंतर असामान्य बात है तो फिर भला कोई जुड़वां भाई बहन में 7 साल का अंतर कैसे हो सकता है?

इसाबेल पैटर्सन को पता चला कि उसके जेनेटिक माता-पिता मैरी फ़्लैटेकवल और कॉलिन टोर्टोइज़ ने 30 साल पहले तीन एग्स इंप्लांट कराए थे और छह एग्स को फ्रीज कर दिया था.

फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद मैरी ने एक निःसंतान दंपत्ति को एक एंब्रयो यानी भ्रूण दान किया था जिससे 7 साल बाद इसाबेल का जन्म हुआ.

अपने अस्तित्व को खोजते हुए इसाबेल को मालूम हुआ कि कॉलिन के अलावा उसका एक सौतेला भाई उमर भी है.

Advertisement

जुड़वां कैसे हुए इसाबेल और कॉलिन?

अलग-अलग समय पर पैदा होने के बावजूद, इसाबेल और कॉलिन को जुड़वां बच्चों के रूप में कैटेगराइज किया गया है क्योंकि वे एंब्रियो के एक ही बैच से हैं.

परिवार को अब आईटीवी की सीरीज 'बॉर्न फ्रॉम द सेम स्ट्रेंजर' में दिखाया गया है. नई सीरीज डोनर बच्चों के बारे में थी.

यूके में 70,000 से अधिक ऐसे बच्चे हैं, और वहां उनके लंबे समय से खोए हुए रिश्तेदारों का पता लगाने की उम्मीद है.

डेविना मैक्कल के इस कार्यक्रम में इसाबेल ने कहा- 'यह बहुत अजीब एहसास है... यह मेरी कल्पना से बेहतर है.' 

शो में इसाबेल के 31 वर्षीय भाई टॉम के बारे में भी सुना गया है, जिससे वह जेनेटिक रूप से संबंधित नहीं है, लेकिन उसका पालन-पोषण उनकी मां सारा के साथ एक 'एकजुट' परिवार में हुआ था.

टॉम, जिसका गर्भधारण स्पर्म और एग के दोहरे दान से हुआ था, उसने भी अपने स्पर्म डोनर को ढूंढ निकाला है.

'बेटी का अचानक मिलना बड़ा आश्चर्य'

इसाबेल के बायलॉजिकल पिता कॉलिन का 2001 में दुखद निधन हो चुका है. लेकिन जब उसने मैरी को अपना परिचय देते हुए एक पत्र भेजा तो वह नॉर्वे में थे.

शो में पहुंची मैरी ने बताया कि हमने एंब्रियो दान करने का फैसला किया और हम ऐसा करके भूल गए. बेटी का अचानक मिलना बड़ा आश्चर्य है.

Advertisement

भाई बहन की शक्लें सेम

इसाबेल की एक तस्वीर को देखते हुए मैरी ने कहा- 'मुझे लगा कि वह हमारी है. वह हमारी तरह दिखती थी.

इसाबेल, अपनी मां सारा और भाई टॉम के साथ हमसे मिलने नॉर्वे चली आई. इसाबेल ने मैरी को दौड़कर गले लगा लिया.

इसके बाद वह अपने उसे जुड़वां भाई से मिली जो कि उसी के बैच के एंब्रियो से जन्मा था. दोनों के चेहरे काफी मिलते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement