'पति के अफेयर ने बचाई शादी, शुक्र है उसने धोखा दिया...', महिला की अनोखी कहानी वायरल

अच्छा कम्युनिकेशन और क्वालिटी टाइम शादी को मजबूत करते हैं लेकिन एक महिला का कहना कि पति के अफेयर से ही उसे समझ आया कि उसे खुद को किस तरह से बदलने की जरूरत है ताकि शादी को बचाया जा सके.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Photo- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Photo- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

लोगों अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने और बचाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन एक बार रिश्ते में दरार आ जाए तो उसे भरना भी बहुत मुश्किल होता है. पार्टनर का धोखा देना या उसका एक्ट्रा मेरेटियल अफयेर पति या पत्नी की जिंदगी में तूफान ला देता है. लेकिन यहां हम पति की बेवफाई को लेकर जिस पत्नी की कहानी बता रहे हैं वह थोड़ी अजीब है. अजीब इसलिए क्योंकि इस पत्नी का दावा है कि उसके पति के अफेयर ने ही उसकी शादी बचाई है.

Advertisement

'शुक्र है कि उसने मुझे धोखा दिया'

कहते हैं कि अच्छा कम्युनिकेशन और क्वालिटी टाइम शादी को मजबूत करते हैं लेकिन इस महिला का कहना कि पति के अफेयर से ही उसे समझ आया कि उसे खुद को किस तरह से बदलने की जरूरत है ताकि शादी को बचाया जा सके. उसने खुलासा किया कि इससे उसे एहसास हुआ कि वह कहाँ गलत हो रही थी.  उसने Scarymommy.com पर अपना पूरा किस्सा शेयर किया. उसने कहा कि पति की धोखाधड़ी उसके साथ होने वाली सबसे अच्छी बात थी. उसने कहा कि- शुक्र है कि उसने मुझे धोखा दिया.

सबसे पहले तैयार किए थे तलाक के कागज

उसने खुलासा किया कि पति के अफेयर के बारे में पता चलने के कुछ दिनों बाद उसने तलाक के कागजात तैयार कर लिए थे और वह उसे सजा देना चाहती थी. उसने माना कि 'हफ़्तों तक, मैंने हर पल अपने पति को इस अफेयर को लेकर सुनाना शुरू कर दिया. वह हमेशा थका हुआ लगता था. वह हर रात जल्दी घर आता था. मैं लगातार बोलती थी और वह चुपचाप सो जाता था. हालांकि अफेयर के खुलासे के बाद ही उसने अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था लेकिन मैं गुस्से और नफरत से उबल रही थी. उसके धोखे से मेरे दिल को बहुत चोट पहुंची थी.

Advertisement

प्यार अब भी खत्म नहीं हुआ था

महिला ने बताया कि एक दिन एक बड़े झगड़े के बाद, हमने साथ बैठकर ये याद करने के बारे में सोचा कि हमें एक दूसरे से पहली बार क्यों प्यार हुआ था. इससे समझ आया कि प्यार अब भी खत्म नहीं हुआ है. हम एक साथ रोए और एक-दूसरे को माफ कर दिया. मेरे पति ने कहा कि वह तलाक नहीं चाहता बल्कि वह हमारी शादी सुधारना चाहता है.

'अगर तलाक हो जाता तो...'

तब से, उन्होंने एक-दूसरे के साथ अधिक नरम व्यवहार करने और रिश्ता सुधारने के लिए एक-दूसरे के साथ ओनेस्ट कम्युनिकेशन करने के लिए कड़ी मेहनत की. महिला ने माना कि उनके मन में अभी भी चिंताएं हैं कि उनका पति फिर न भटक जाए लेकिन वह अपने रिश्ते को बचाने के लिए काम करती रहेगी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी शादी को नजरअंदाज किया था और ये उनकी सबसे बड़ी गलती थी, जिसके कारण शायद पति का यह अफेयर शुरू हुआ. आज हम समझते हैं कि अगर तलाक होता तो एक-दूसरे को खोने का दर्द कहीं अधिक होता.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement