खान सर की किससे हुई शादी? सोशल मीडिया से लेकर गूगल तक लोग कर रहे हैं तलाश

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. देशभर में माहौल गर्म था और सोशल मीडिया पर खान सर के पाकिस्तान की नीतियों पर तीखे तंज वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे थे. लेकिन अब वही खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ है.

Advertisement
खान सर की किससे हुई शादी ( फाइल फोटो-सांकेतिक तस्वीर) खान सर की किससे हुई शादी ( फाइल फोटो-सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. देशभर में माहौल गर्म था और सोशल मीडिया पर खान सर के पाकिस्तान की नीतियों पर तीखे तंज वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे थे. लेकिन अब वही खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ है.


पटना के चर्चित शिक्षक खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को क्लासरूम में यह खुशखबरी दी कि अब वे सिंगल नहीं हैं. उन्होंने शादी कर ली है. वीडियो में खान सर कहते हैं कि तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है. इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं. यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है, क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है... भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है? 6 जून के आसपास.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर मचा हलचल
इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर खान सर छा गए हैं. स्टूडेंट्स और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. X से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक, हर जगह उनकी शादी के वीडियो और चर्चाएं हो रही हैं.

सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, इसका असर गूगल पर भी देखने को मिला. आइए देखते हैं, लोग खान सर के बारे में क्या सर्च कर रहे हैं. ज्यादातर लोग जानना चाह रहे हैं कि खान सर ने किससे शादी की. बहुत से लोग खान सर की पत्नी की तस्वीर भी खोज रहे हैं. देखिए इस वक्त खान सर को लेकर गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जा रहे सवाल.

 

कौन हैं खान सर की दुल्हन?
लोगों की सबसे बड़ी दिलचस्पी इस बात में है कि खान सर की पत्नी कौन हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मई को खान सर ने ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है. बताया जा रहा है कि वे भी बिहार से हैं और यह शादी पूरी तरह निजी रखी गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement