व्हीलचेयर पर सवार शख्स ने की बंजी जंपिंग, लोग बोले- व्यूज के लिए इतना जोखिम क्यों?

व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति को देखकर अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि वह सामान्य व्यक्ति की तरह कुछ खास नहीं कर सकता, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. इस वीडियो में आभय डोगरा, जो व्हीलचेयर पर हैं, ने ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप कर लोगों को चौंका दिया.

Advertisement
व्हीलचेयर पर सवार आभय डोगरा ने किया 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप  (Photos: himalayanbungy/Instagram) व्हीलचेयर पर सवार आभय डोगरा ने किया 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप (Photos: himalayanbungy/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति को देखकर अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि वह सामान्य व्यक्ति की तरह कुछ खास नहीं कर सकता, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. इस वीडियो में आभय डोगरा, जो व्हीलचेयर पर हैं, ने ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप कर लोगों को चौंका दिया.

Advertisement

शारीरिक चुनौती को दिया मात
आभय ने न केवल भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि शारीरिक अक्षमता उनके हौसले के आगे कोई मायने नहीं रखती. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम ने उनकी सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की थी. जब उन्होंने ऊंचाई से छलांग लगाई, तो उनका आत्मविश्वास और जोश हर किसी को प्रेरित कर गया.

देखें वीडियो

'सिर्फ व्यूज के लिए इतना जोखिम क्यों?'


यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @himalayanbungy ने शेयर किया. कैप्शन में लिखा गया, 'व्हीलचेयर पर सवार योद्धा ने 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप कर अपने सपने को हकीकत में बदला.'

हालांकि, वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने आभय की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ व्यूज के लिए इतना जोखिम क्यों?' वहीं, दूसरे ने कहा, 'ऐसे स्टंट्स को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.'

Advertisement

आभय का जवाब और हौसला


नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर आभय ने खुद जवाब दिया, 'मैं खुश हूं और मेरी सभी चीजें सही सलामत हैं. मेरा जीवन किसी और से अलग नहीं है. इसे करना बहुत अच्छा लगा और मैं इसे दोबारा करूंगा.इस प्रेरक वीडियो ने लोगों की सोच को झकझोर दिया और यह संदेश दिया कि असली ताकत शारीरिक नहीं, मानसिक होती है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement