महिला ने 'शादी की निशानी' के किए टुकड़े! बोली- मां ने दिया आइडिया

एक महिला ने शादी के बाद वेडिंग गाउन को मिनी ड्रेस में बदल दिया. उन्हें ऐसा करने का सुझाव मां ने दिया था.

Advertisement
महिला ने गाउन को मिनी ड्रेस में बदल दिया. (Credit: TikTok/ wellnessforlifeblog ) महिला ने गाउन को मिनी ड्रेस में बदल दिया. (Credit: TikTok/ wellnessforlifeblog )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • 37 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
  • अगस्‍त 2021 में हुई थी महिला की शादी

शादी में पहनी गई वेडिंग ड्रेस हमेशा यादगार होती है. इसे हर कोई सहेज कर रखता है. लेकिन, एक महिला ने वेडिंग गाउन को मिनी ड्रेस बना दिया. 11 मई को टिकटॉक पर पोस्‍ट किए वीडियो में उन्‍होंने पूरी कहानी बताई. 

'इनसाइडर' के मुताबिक, इस महिला का नाम टेलर पोपिक है. उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क सिटी में मौजूद क्‍लेनफेल्‍ड ब्राइडल (Kleinfeld Bridal) से गाउन खरीदा. तब इस गाउन की कीमत 4 लाख 82 हजार रुपए (£5,000) से ज्‍यादा थी. टेलर की शादी अगस्‍त 2021 में हुई थी.

Advertisement

टेलर ने बताया, वह इस गाउन को केवल एक बार नहीं पहनना चाहती थीं. उन्‍होंने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया है, इसमें दिख रहा है कि उन्‍होंने शादी में पहने इस गाउन को मिनी ड्रेस बना दिया.

टिकटॉक पर महिला के वीडियो को 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. शादी होने के करीब 9 महीने के बाद उन्‍होंने ड्रेस को कांट छांटकर नया ड्रेस बनाया. 


 
मां ने कहा था, इसलिए बनाया 'मिनी ड्रेस' 
टेलर ने बताया कि पहले उन्‍होंने सोचा था कि वह इस गाउन को बेटी के लिए संभाल कर रखेंगी, लेकिन फिर उनके मन में यह विचार आया कि इस गाउन को छोटा कर मिनी ड्रेस बना दी जाए, जो भविष्‍य में उनकी बच्‍ची के काम आ सकती है.

टेलर ने बताया उनकी मां ने इस गाउन को छोटा करने का सुझाव दिया था. जिसके बाद वह इस गाउन को एक टेलर के पास ले गईं और इसे छोटा करवा दिया. टेलर ने बताया कि इसकी फिटिंग भी अच्‍छी आ रही है.

Advertisement

पोस्ट पर कई यूजर्स के रिएक्‍शन भी सामने आए हैं. एक शख्‍स ने कहा कि अगर उनकी इतनी महंगी ड्रेस होती तो वह तो ऐसा नहीं करते. एक दूसरे यूजर ने कहा, यह काफी अच्‍छा आइडिया है, भविष्‍य में होने वाली उनकी बेटी भी इसे पहन सकेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement