कई बार लोगों को पुराने घरों में तो कई बार कहीं घूमते फिरते कुछ ऐसी काफी पुरानी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. हाल में एरिजोना के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. साल्ट नदी में अपने परिवार के साथ कयाकिंग और डाईविंग कर रहे शख्स को साल 1995 में पानी में खोया हुआ एक पर्स मिला.
मेसा के जेरेमी बिंघम ने कहा कि वह अपने दो भाइयों, दो बहनों और बच्चों के साथ नदी पर थे. तब उन्हें अपाचे जंक्शन में गोल्डफील्ड खदान के पास पानी की सतह से लगभग 15 फीट नीचे एक फटा हुआ बटुआ मिला. उन्होंने मेसा ट्रिब्यून को बताया, 'नदी में खोए हुए 28 साल पुराने बटुए का मिलना गजब था. ये तो एक छोटा टाइम कैप्सूल खोजने जैसा था.'
बटुए में कई क्रेडिट कार्ड थे और जूलिया सिया नामक महिला का ड्राइविंग लाइसेंस था. बिंघम ने कहा कि उन्होंने सिया को ऑनलाइन खोजने में महीनों बिताए और आखिरकार सोशल मीडिया पर उससे जुड़े. शिकागो में रहने वाली सिया ने कहा कि वह 1995 में अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड पॉल के साथ एरिज़ोना में अपने चचेरे भाई अर्नोल्ड से मिलने गई थी. तब 6 साल के दूसरे चचेरे भाई ने मेरा बटुआ खो दिया था.
सिया ने कहा कि अर्नोल्ड को हाल ही में एक नया ट्रक मिला था और वह उससे नदी पार करके उसे दिखाना चाहता था. हालांकि, उसने पानी की गहराई का गलत अंदाज़ा लगाया और वाहन नीचे की ओर बह गया और उसमें पानी भर गया. इस दुर्घटना में सभी मुश्किल से बचे थे लेकिन बटुए समेत उनका अधिकतर सामान पानी में डूब गया था. फिलहाल सिया को उनका पर्स भेज दिया गया है.
सिया न कहा कि - पर्स जल्द मुझतक पहुंचेगा. मैं यह देखने के लिए बेचैन हूं कि यह किस प्रकार का बटुआ है. मैं यह देखने के लिए मर रही हूं कि मैं उस लाइसेंस वाली तस्वीर में कैसी दिखती थी. मुझे यह भी नहीं याद कि मेरे पास क्रेडिट कार्ड थे.
aajtak.in