उत्तर कोरिया की तानाशाही और वहां के सख्त कानून तो दुनियाभर में चर्चित हैं. ताजा मामला एंटरटेनमेंट से जुड़ा है. हुआ यूं कि यहां दो लड़कों को टीवी सीरियल देखने के लिए कड़ी सजा दी गई. दरअसल, 16 साल के इन दोनों लड़कों ने दक्षिण कोरियाई K-ड्रामा देखे और शेयर किए थे. इसलिए दोनों को 12 साल के लिए कड़ी मजदूरी की सजा दी गई. दरअसल, साल 2020 में हर्मिट किंगडम द्वारा अधिनियमित कानून के अनुसार, उत्तर कोरिया में टेलीविज़न कार्यक्रमों सहित सभी प्रकार के दक्षिण कोरिया