सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जहां साधारण काम करने वालों की कमाई कॉर्पोरेट सैलरी से ज्यादा निकलती है. कभी किसी मोमोज वाले की दिनभर की कमाई चौंका देती है, तो कभी चाय वाले की हफ्तेभर की कमाई देखकर लोग अपनी नौकरी छोड़ने का सोचने लगते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें जापान के रिक्शेवाले की कमाई ने सबको हैरान कर दिया है.
10 मिनट की राइड, 2700 रुपये की कमाई
इस वीडियो को ट्रैवल व्लॉगर आकाश चौधरी ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जापान में रिक्शेवाले 10 मिनट की राइड के लिए करीब 2700 रुपये (5000 येन) चार्ज करते हैं. अगर दिन में 10 राइड भी पूरी हो जाएं, तो उनकी एक दिन की कमाई 25,000 से 30,000 रुपये तक हो जाती है. इस हिसाब से महीनेभर में उनकी कमाई 8 से 10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
देखें वीडियो
लोगों ने कहा- 'इतना कमाने वाला गरीब कैसे?'
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी मजेदार हैं. किसी ने लिखा, 'फिर भी गरीब है?' इसका जवाब देते हुए किसी ने लिखा, 'जापान की एवरेज मंथली सैलरी 1.7 लाख रुपये है, तो 6-7 लाख कमाने वाला गरीब कैसे हो सकता है?'
रिक्शेवाला लेकिन गरीब?
किसी ने लिखा, 'शायद मुझे जापान जाकर रिक्शा चलाना पड़ेगा.' वहीं कुछ लोगों ने जापान के रिक्शे वाले की कमाई पर चर्चा करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जापान में 5 लाख कमाने वाला भी गरीब कहलाता है.' कुछ लोगों ने कमेंट में बताया कि वहां रहने का खर्च और लाइफस्टाइल इतने महंगे हैं कि इतनी कमाई के बावजूद लोग आर्थिक तंगी का सामना करते हैं.
'इंडियन जॉब छोड़कर रिक्शा चलाने मत जाना!'
एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'कोई इंडियन अपनी अच्छी-खासी जॉब छोड़कर जापान रिक्शा चलाने मत चले जाना, धोखा खा जाओगे.' कुछ लोगों ने जापान के रिक्शे की तुलना भारत के कोलकाता में चलने वाले हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे से की. एक ने तंज कसते हुए कहा, 'इतना आधुनिक देश, लेकिन आज भी इंसान खींचने वाले रिक्शे चल रहे हैं.'
जापान की एवरेज सैलरी क्या है?
Salary Explorer के मुताबिक, जापान में औसत वार्षिक सैलरी 6,170,000 येन (करीब 45,453 डॉलर) है, जो भारतीय रुपये में करीब 35.16 लाख होती है.
aajtak.in