लाल दुपट्टा, तोतली आवाज और मासूमियत का तड़का, छोटी बच्चियों का गाना हुआ वायरल, नहीं रोक पाएंगे हंसी 

वैसे तो सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जो दिल को छू जाते हैं और आपके चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो छोटी बच्चियां गाना गा रही हैं. 

Advertisement
वायरल वीडियो में दो बच्चियां अपने अंदाज में गाना गाते हुए रील बना रही हैं. (Photo:insta/@chinyiminkyworlds) वायरल वीडियो में दो बच्चियां अपने अंदाज में गाना गाते हुए रील बना रही हैं. (Photo:insta/@chinyiminkyworlds)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सोशल मीडिया से कोई अछूता नहीं है. आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो न केवल वायरल होते हैं बल्कि आपके चेहरे पर मुस्कान भी लेकर आते हैं. हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में दो बच्चियां अपने अंदाज में गाना गाते हुए रील बना रही हैं. 

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में वे कहती हैं कि गाइज आज हम आपको गाना सुनाएंगे और फिर चुप होने का इशारा करती हैं और बोलती है कि मम्मी से छिपाकर वीडियो बना रहे हैं. उनकी यहीं मासूमियत देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है. लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. 

गाना हो रहा है वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि दो प्यारी बच्चियां कैमरे के सामने आती हैं और बड़े ही प्यार से कहती हैं कि गाइज मम्मी से छिपाकर वीडियो बना रहे हैं, फिर क्या वीडियो की शुरुआत इतनी मासूमियत तरह से हुई कि लोग इसे आखिरी तक देखने के लिए मजबूर हो गए. बच्चियां कहती हैं कि आप हमारा गाना सुन लीजिए. इसके बाद वे लाल दुपट्टा गाना गाने लगती है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

बारी बारी से गाया गाना 

इसके बाद दूसरी बच्ची ने भी अपनी तोतली आवाज में आज की रात मजा हुस्न का गाना गाने लगती है. इन प्यारी सी बच्चियों की आवाज में ये गाना इतना क्यूट लग रहा था कि लोग इस वीडियो को देखने से रोक नहीं पा रहे है बार-बार इसे देख रहे हैं. 

लोग दे रहे हैं प्यार 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर chinyiminkyworlds अकाउंट  से शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद लोग खूब हंस रहे हैं और कमेंट सेक्शन में बच्चियों का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. पहले यूजर ने लिखा कि मैंने इतनी क्यूट आवाज आज तक नहीं सुनी थी. वहीं, दूसरे ने लिखा कि ऐसे वीडियो देखकर सारा दिन अच्छा हो जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement