सोशल मीडिया पर 10 मिनट डिलीवरी का सच आया सामने, देख हैरान हुए यूजर्स, छिड़ी नई बहस 

10 मिनट में डिलीवरी का दावा आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. बड़ी-बड़ी कंपनियां तेज डिलीवरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताती हैं, लेकिन अब इससे जुड़ा सच सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि इस फास्ट डिलीवरी मॉडल के पीछे का सच क्या है. यूजर्स यह जानकर हैरान हैं कि समय पर ऑर्डर पहुंचाने की होड़ में सुरक्षा, सेहत और ट्रैफिक नियमों तक को नजरअंदाज किया जा रहा है. इस खुलासे के बाद कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कुछ मिनटों की सहूलियत के बदले इतनी बड़ी कीमत चुकाना सही है?

Advertisement
वायरल वीडियो में 10 मिनट फूड डिलीवरी का सच आया सामने.  (Photo:  insta/@ ghanta) वायरल वीडियो में 10 मिनट फूड डिलीवरी का सच आया सामने. (Photo: insta/@ ghanta)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

10 मिनट में डिलीवरी सुनने में जितना शानदार लगता है, इसकी हकीकत उतनी ही हैरान कर देने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस फास्ट डिलीवरी सिस्टम की परतें खोल दी हैं. लोग देख रहे हैं कि कैसे कुछ मिनटों में ही खाना आपके घर आ जाता जिसे आप फ्रेश सोचकर खाते हैं. यूजर्स यह जानकर हैरान हैं कि तेजी की इस दौड़ में सुरक्षा और सेहत तक पीछे छूट जाती है. अब सवाल उठने लगे हैं कि हमें इस सुपरफास्ट डिलीवरी सिस्टम को दोबारा से सोचने की जरूरत है. 

Advertisement

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दाल,चावल, कढ़ी, पराठे और यहां तक की रसमलाई के बड़े-बड़े फ्रोजन शेलफ है. ऑर्डर मिलते ही वह इन्हें गर्म करके भेज देते हैं. 

वीडियो के जरिए सच आया सामने

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक शख्स ने शेयर किया है, जिसने किचन के अंदर की सच्चाई दिखा दी है. वीडियो में देखा जा रहा है कि दाल,चावल, कढ़ी, पराठे और यहां तक की रसमलाई के बड़े-बड़े फ्रोजन रखें हुए हैं. हमें अब तक यहां लगता था कि हम जब ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं, तो वह ताजा बनता है पर वाकई में ऐसा नहीं है.

ऑर्डर मिलने पर इन फ्रोजन को तुरंत गर्म करके पैक कर दिया जाता है. इस तरह के क्लाउड किचन जो कुछ मिनटों में डिलीवरी का दावा करते हैं, वे पहले से ही बने आइटम को गर्म करके दे देते हैं. 

Advertisement

लोग हो रहे हैरान 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद वह इसपर एलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही तो भविष्य है भाई. तुम अभी इसमें नए हो. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि इसे क्लाउड किचन कॉन्सेप्ट कहते हैं. सारा खाना पहले से ही पका हुआ होता है.  

नोट - ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in वीडियो में किए गए दावों की पुष्टि नहीं करता है. .

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement