सोशल मीडिया पर रोज़ नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी हमें हंसाते हैं तो कभी रुला देते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनका मकसद कुछ और होता है, लेकिन वीडियो का नसीब कुछ और. ऐसा कुछ हो ही जाता है कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाया हुआ, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.
वीडियो में एक शख्स अपने बच्चे को गोद में लिए हुए एक इंटरव्यू के दौरान बड़े गर्व से कहता है,-मेरे बच्चे से कोई भी सवाल पूछिए, इंग्लिश में या हिंदी में, यह बच्चा फर्स्ट आया है. इस शख्स का कॉन्फिडेंस देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसका बच्चा हर सवाल का जवाब बिना किसी हिचक के दे देगा. तभी इंटरव्यू लेने वाला शख्स सवाल करता है,-सरकारी स्कूल में पढ़ता है?. बच्चे के पिता मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं-हां, सरकारी स्कूल में पढ़ता है.
इसके बाद पिता खुद अपने बच्चे से पूछते हैं-भारत की राजधानी क्या है?" उम्मीद के मुताबिक बच्चे का सही जवाब आना चाहिए था, लेकिन बच्चे ने बड़े मासूमियत से कहा-नहीं, ये नहीं आता. यह सुनकर पिता थोड़ा गुस्से में फिर वही सवाल दोहराते हैं-भारत की राजधानी क्या है? इस बार भी बच्चा मासूमियत से जवाब देता है-नहीं ये नहीं आता.
देखें वीडियो...
बच्चे का जवाब सुनते ही वीडियो में मौजूद लोग हंसने लगते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने कहा-ये है असली टैलेंट. किसी ने लिखा-बच्चे की ईमानदारी काबिल-ए-तारीफ है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, खासकर जब इसमें ईमानदारी और मासूमियत का तड़का हो.
aajtak.in