भरत नाट्यम कर रहा था हाथी... वायरल वीडियो में एक्सपर्ट को दिखा कुछ ऐसा, जानकर डर जाएंगे?

भरतनाट्यम कर रही महिलाओं के पीछे एक हाथी के डांस करने का वीडियो इनदिनों काफी वायरल हो रहा है. लेकिन, इसे देखकर विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है और इसे खतरनाक बताया है.

Advertisement
हाथी का भरत नाट्यम करते वायरल वीडियो (सोशल मीडिया ग्रैब) हाथी का भरत नाट्यम करते वायरल वीडियो (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें  भरतनाट्यम कर रही दो महिलाओं के पीछे एक हाथी भी डांस करता दिख रहा है. इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. इन सब के बावजूद इसने काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

एक्स पर @sankii_memer नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है- दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही थीं, तभी अचानक एक हाथी भी इनके मूव के साथ अपनी चाल मिलाकर डांस करने लगता है, ये शानदार है.  इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लड़कियों के पीछे झूम रहे हाथी का वीडियो वैसे तो लाखों दर्शकों को पसंद आया है. लेकिन, कुछ लोगों ने इस वीडियो को खतरनाक बताया है. 

Advertisement

एक्सपर्ट ने बताया खतरनाक
भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी @ParveenKaswan ने इस पर रिएक्ट करते हुए दावा किया है कि वीडियो में जो हाथी नाच रहा है, वह किसी और चीज का संकेत है. इस तरह से झूमने का मतलब है कि हाथी तनाव में है और यह खतरनाक हो सकता है. चूंकि, वीडियो में जो हाथी डांस करता दिख रहा है. वो भरतनाट्यम कर रही  महिलाओं के पीछे एक खंभे से बंधा है और झूम रहा है. 

कुछ ने बताया AI से बना वीडियो
महिलाओं के नृत्य करते ही हाथी इधर-उधर झूमने लगता है. वीडियो देखने वाले कई सोशल मीडिया यूजर्स ये उम्मीद जता रहे हैं कि कहीं ये AI से बना फेक वीडियो तो नहीं. वहीं कुछ लोग इसे  वाकई में हाथी का डांस करना समझ रहे हैं.  वीडियो को एक्स पर लगभग 7 लाख बार देखा गया है और साथ ही हाथी के डांस की प्रशंसा करते हुए सैकड़ों टिप्पणियां की गई हैं.

Advertisement

कई लोगों ने हाथी से जताई सहानुभूति
इसके अलावा कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो महिलाओं को और हाथी के इस तरह झूमने को खतरनाक बताते हुए उसके तनाव में रहने की बात कर रहे हैं. कुछ ने हाथी से सहानुभूति भी जताई है कि बंधे-बंधे हाथी तनाव में है और इस वजह से वह इस तरह से झूम रहा है. यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि वह गुस्से में है और हम इस बात को उसके डांस से जोड़कर वीडियो बनाकर मजे ले रहे हैं.

जंजीर से बंधे हाथियों में झूमना तनाव का संकेत
यूजर्स ने लिखा है कि हाथी अक्सर तनावग्रस्त, ऊब जाने या छोटे बाड़ों या जंजीरों जैसे अप्राकृतिक वातावरण में सीमित होने पर आगे-पीछे झूलते या हिलते हैं. यह व्यवहार, जिसे स्टीरियोटाइपिक व्यवहार के रूप में जाना जाता है, आमतौर पर बंदी हाथियों में देखा जाता है जिनमें उत्तेजना या स्वतंत्र रूप से घूमने की क्षमता की कमी होती है, जैसा कि वे जंगल में करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement