कोई छोटा बच्चा खो जाए तो मानो घर वालों की सांसे ही रुक जाती हैं. वहीं अगर वह चलता हुआ किसी जंगल या खेत में चला जाए तो उसे ढूंढना बड़ी चुनौती है. इसके अलावा बच्चे की जान के जोखिम के चलते उसे जल्द से जल्द ढूंढना भी बहुत जरूर होता है. हाल में अमेरिका के Wisconsin से ऐसा ही मामला सामने आया. यहां पुलिस ने 3 साल के लापता मासूम बच्चे को बड़ी ही सूझबूझ से खोज निकाला और इसके एक वीडियो भी जारी किया.
मक्के का 100 एकड़ का खेत
दरअसल, ये बच्चा देर रात 8.45 बजे घर से गायब हो गया और चलता हुआ खेतों में चला गया. 6-6 फुट ऊंचे मक्कों का ये खेत भी छोटा मोटा नहीं बल्कि सौ एकड़ में था यानी बच्चे को खोजना लगभग नामुमकिन था. ऐसे में जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो उसने बड़ी ही सूझबूझ और तेजी से मामले पर काम शुरू किया.
ड्रामेटिक रेस्क्यू
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी एक थर्मल ड्रोन कैमरा लाए. योजना ये थी कि रेस्क्यू टीम को हीट सिग्नेचर के माध्यम से बच्चे की लोकेशन का पता लगाने में मदद मिल सकती है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. लेकिन ये सब कुछ कितना ड्रामेटिक था ये इसका वीडियो देखने पर समझ आता है.
फोंड डु लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा इस स्मार्ट रेस्क्यू ऑपरेशन की एक क्लिप फेसबुक पर अपलोड की गई. वीडियो थर्मल ड्रोन के फुटेज के साथ शुरू हुआ, जिसमें ग्रे रंग में मकई के खेत दिखाई पड़ रहे थे. पुलिस की गाड़ियां सड़क पर खड़ी देखी गईं और अधिकारियों का एक समूह पहले ही अपना काम शुरू कर चुका था.
कैमरे में ग्रे खेतों के बीच सफेद रंग की कोई चीज लगातार मूव करती दिखी. पुलिस तुरंत समझ गई कि ये बच्चा ही है. इसके बाद रेस्क्यू टीम को बच्चे की लोकेशन की जानकारी दी गई. वीडियो में ही दिखाई पड़ा कि तीन लोग खेत में घुसे और बच्चे को निकालकर ले आए.
ड्रोन ऑपरेटरों की रियल टाइम इंफोर्मेशन से मिली मदद
इसमें कोई संदेह नहीं कि झाड़ियों में बच्चे का पता लगाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ड्रोन ऑपरेटरों से रियल टाइम इंफोर्मेशन मिलने के 15 मिनट के अंदर ही वे लापता बच्चे को बचाने में कामयाब रहे.
'पूरा खेत खोजते तो लग जाते घंटों'
थर्मल ड्रोन ने बचाव दल के लिए काम को काफी आसान बना दिया क्योंकि इसके हीट सिग्नेचर ने उनकी खोज को 100 एकड़ के मकई के खेत के एक खास क्षेत्र तक सीमित करने में मदद की. बच्चे को तुरंत माता पिता के पास पहुंचाया गया. बताया जाता है कि जब अधिकारियों को बच्चा मिला तो वह अपने घर से आधा मील दूर था. बचाव अभियान के बारे में फोंड डु लेक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा,'यह घटना हमारे समुदाय में कानून प्रवर्तन के बीच टेक्नोलॉजी और कॉपरेशन के महत्व को दिखाती है. थर्मल इमेजिंग ड्रोन के बिना, संभवतः पूरे कॉर्नफील्ड की खोज करने में पुलिस को घंटों लग जाते, और ये बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता था.'
ड्रोन फुटेज देखने के बाद कई फेसबुक यूजर्स दंग रह गए. उनमें से एक ने लापता बच्चे के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की और लिखा- 'यह एक अद्भुत रेस्क्यू था. बेचारा बच्चा कितना डर गया होगा.' एक अन्य ने कहा - 'मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि अधिकारियों सहित इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह कितना मुश्किल रहा होगा.'
aajtak.in