डोनाल्ड ट्रंप के फोन की स्क्रीन हो रही है वायरल, वॉलपेपर पर लगा रखी है ये फोटो

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मोबाइल फोन का लॉक स्क्रीन वायरल हो रहा है. हाल ही में एक रॉयटर्स फोटोग्राफर द्वारा कैप्चर किया गया. जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और कई तरह के कयासों को जन्म दिया है. 78 साल के  ट्रंप के फोन की लॉक स्क्रीन पर उनकी खुद की एक तस्वीर दिखाई दे रही है,जिसमें वे अपनी उंगली की तरफ इशारा कर रहे हैं

Advertisement
ट्रंप के मोबाइल फोन का वॉलपेपर हुआ वायरल (Image Credit-AP) ट्रंप के मोबाइल फोन का वॉलपेपर हुआ वायरल (Image Credit-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मोबाइल फोन का लॉक स्क्रीन वायरल हो रहा है. हाल ही में एक रॉयटर्स फोटोग्राफर द्वारा कैप्चर किया गया. जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और कई तरह के कयासों को जन्म दिया है. 78 साल के  ट्रंप के फोन की लॉक स्क्रीन पर उनकी खुद की एक तस्वीर दिखाई दे रही है,जिसमें वे अपनी उंगली की तरफ इशारा कर रहे हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों को ध्यान खींचा है.

Advertisement

ट्रंप के मोबाइल फोन के वॉलपेपर से लोग उनकी शख्सियत का अंदाजा लगाने लगे.सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रंप को ‘नार्सिसिस्टिक’ (आत्ममुग्ध) करार दिया.एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि ट्रंप का लॉक स्क्रीन उनकी खुद की तस्वीर है. ना परिवार, ना बच्चे, बस खुद. क्या यह सबसे ज्यादा सेल्फ सेंट्रेड इंसान की निशानी नहीं है. वहीं, कुछ समर्थकों ने ट्रंप की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए कहा कि किसी राष्ट्रपति में इतनी आभe नहीं होती जितनी ट्रंप में है.

देखें वायरल फोटो

 

एक और कनेक्शन सामने आया

इस तस्वीर को लेकर एक और दिलचस्प कनेक्शन भी सामने आया है. जब यह फोटो लिया गया, तब फोन की स्क्रीन पर समय 9:11 बजे दिखाया गया, जो 11 सितंबर 2001 (9/11) के आतंकवादी हमलों की याद दिलाता है. कई लोगों ने इस समय को लेकर कयास लगाए कि क्या ट्रंप 9/11 से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारी जारी करने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या इसका मतलब है कि ट्रंप 9/11 से जुड़ी फाइलें जारी करने वाले हैं? वहीं एक अन्य ने कहा कि यह वक्त 9/11 उस वर्ष पेंसिलवेनिया में ट्रंप के रैली में हुए एक हमले की याद दिलाता है, जब CNN ने पहली बार ट्रंप की रैली को कवर किया था.

Advertisement

अब तक न तो ट्रंप ने और न ही व्हाइट हाउस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह लॉक स्क्रीन तस्वीर खूब वायरल हो चुकी है और अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement