'मैं सो रही थी, ये आदमी मेरी अश्लील फोटो ले रहा था', फ्लाइट में महिला के साथ घटना

फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक 'फिटनेटस इंफ्लूएंसर' महिला के प्राइवेट फोटो क्लिक कर लिए गए. इसके बारे में जब उनको पता चला तो वह गुस्‍से में भड़क उठीं. महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई, हालांकि इस शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया.

Advertisement
अन्‍ना क्‍लारा रियोस फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं (Credit: Anna Clara Rios / Instagram ) अन्‍ना क्‍लारा रियोस फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं (Credit: Anna Clara Rios / Instagram )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

फ्लाइट में यात्रा के दौरान सो रही एक 'फिटनेस इंफ्लूएंसर' महिला के अश्‍लील फोटो क्लिक कर लिए गए. महिला को जब इसके बारे में पता चला तो वह गुस्‍से से भड़क उठीं. उन्‍होंने घटना का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स के साथ शेयर किया.

अन्‍ना क्‍लारा रियोस (Anna Clara Rios) फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 6,41,000 फॉलोअर्स हैं. वह अपना काम निपटाकर फ्लाइट से ब्राजील के साओ पाउलो से बेलो होरिजोंटे में मौजूद घर जा रही थीं. तभी उनके साथ कथित तौर पर यह घटना घटी.

Advertisement

अन्‍ना ने वीडियो इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर 14 दिसंबर को शेयर किया. वीडियो में वह कहती हैं- 'मैं गुस्‍से में कांप रही हूं. जब मैं सो रही थी तो यह सज्‍जन मेरे फोटो क्लिक कर रहे थे'.

अन्‍ना वीडियो में दावा कर रही हैं कि फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि अनजान शख्‍स उनके फोटो क्लिक कर रहा है. अन्‍ना को एकबारगी को लगा कि वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, इस वजह से व्‍यक्ति ने फोटो क्लिक किए होंगे. पर, फ्लाइट अटैंडेंट ने अन्‍ना को बताया कि यह शख्‍स सोते हुए जूम करके उनकी ड्रेस के नीचे देखने की कोशिश कर रहा था.

इंस्‍टा स्‍टोरी पर अन्‍ना ने शेयर किया वीडियो (Credit: Anna Clara Rios / Instagram )

यह बात सुनते ही अन्‍ना भड़क गईं और शख्‍स के फोन से फोटो हटाने के लिए कहा. अन्‍ना ने यह भी दावा किया कि इस शख्‍स ने व्‍हाट्सऐप पर अपने दोस्‍त को फोटो भेज दिए थे. अन्‍ना ने कहा कि उनकी प्राइवेसी भंग हुई है. शख्‍स की हरकत से अन्‍ना को काफी गुस्सा आया. अन्‍ना ने शख्‍स द्वारा भेजे गए मैसेज का स्‍क्रीनशॉट लिया, जो बाद में उन्‍होंने पुलिस के समक्ष भी पेश किया.

Advertisement

फ्लाइट लैंड होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बेलो होरिजोंटे एयरपोर्ट से आरोपी को दबोच लिया. एक वीडियो में पुलिस अधिकारी इस आरोपी शख्‍स से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. अन्‍ना ने कहा कि आरोपी शख्‍स को पुलिस स्‍टेशन तो ले जाया गया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई.

अन्‍ना के बॉयफ्रेंड एनाल्डिन्‍हो (Enaldinho) भी ब्राजील के नामी यूट्यूबर हैं. उन्‍होंने भी पुलिस को इस मामले में बयान दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement