लाइव शो के दौरान आया भूकंप, हिली जमीन... एंकर ने ऐसे संभाला खुद को, वायरल हुआ वीडियो!

कहते हैं, इंसान की असली परीक्षा मुश्किल वक्त में ही होती है. जब हालात डगमगाते हैं, तभी इंसान का हौसला सामने आता है. ऐसा ही एक मामला तुर्की के एक न्यूज़ चैनल के लाइव शो के दौरान देखने को मिला, जब अचानक भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए, और स्टूडियो हिलने लगा. लेकिन एंकर ने जो हिम्मत दिखाई, उसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है

Advertisement
लाइव शो के बीच आया भूकंप, एंकर के नीचे हिल गई जमीन! लाइव शो के बीच आया भूकंप, एंकर के नीचे हिल गई जमीन! (Image Credit-@nexta_tv) लाइव शो के बीच आया भूकंप, एंकर के नीचे हिल गई जमीन! लाइव शो के बीच आया भूकंप, एंकर के नीचे हिल गई जमीन! (Image Credit-@nexta_tv)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

कहते हैं, इंसान की असली परीक्षा मुश्किल वक्त में ही होती है. जब हालात डगमगाते हैं, तभी इंसान का हौसला सामने आता है. ऐसा ही एक मामला तुर्की के एक न्यूज़ चैनल के लाइव शो के दौरान देखने को मिला, जब अचानक भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए, और स्टूडियो हिलने लगा. लेकिन एंकर ने जो हिम्मत दिखाई, उसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Advertisement

बीते बुधवार, 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर तुर्की के इस्तांबुल शहर के पास सिलिव्री इलाके में जोरदार भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई. झटके इतने तेज़ थे कि घरों की खिड़कियां और दरवाजे तक हिलने लगे. लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इसी दौरान तुर्की के प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल CNN तुर्की की एंकर मेल्टेम बोजबेयोग्लू लाइव न्यूज बुलेटिन पढ़ रही थीं. अचानक स्टूडियो में कंपन महसूस हुआ, कैमरे में साफ़ दिखता है कि दीवारें और सेट हल्के-हल्के डोल रहे हैं. लेकिन एंकर ने घबराने के बजाय बेहद प्रोफेशनल अंदाज़ में खुद को संभाला और लाइव शो को जारी रखा.

देखें वीडियो

कैमरों में साफ दिखा कि वो कुछ सेकंड के लिए घबरा गईं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया.उन्होंने शांत रहकर खबरें पढ़ना जारी रखा, जो उनके प्रोफेशनल रवैये को दिखाता है.

Advertisement

120 से ज्यादा बार धरती हिली
तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में बुधवार को जबरदस्त भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई थी. दोपहर 12:49 बजे मर्मरा सागर के नीचे 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद शहरभर में हड़कंप मच गया. डर के मारे लोग इमारतों से बाहर निकलकर सड़कों, पार्कों और खुले मैदानों की ओर भागते नजर आए.

झटके यहीं नहीं थमे. पूरे दिनभर धरती कांपती रही और अब तक 120 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से एक झटका 5.9 तीव्रता का भी रहा. लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत और बढ़ा दी है.

इस्तांबुल में आए इस भीषण भूकंप ने 6 फरवरी 2023 की भयावह यादें ताजा कर दीं, जब तुर्की के विभिन्न हिस्सों में आए विनाशकारी भूकंप ने 53,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement