घुटनों पर बैठ Girlfriend को पहनाई अंगूठी, पीछे से आता दिखा तूफानी बवंडर, VIDEO VIRAL

हाल में एक लेस्बियन कपल का ऐसा वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दूसरी को प्रपोज कर रही है. वीडियो में बैकग्राउंड इतना खूबसूरत है कि देखते बनता है.

Advertisement
फोटो- twitter@g00dluckbabe फोटो- twitter@g00dluckbabe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. ये कई बार हैरान करते हैं लेकिन कई बार काफी प्यारे होते हैं. हाल में एक लेस्बियन कपल का ऐसा ही वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दूसरी को प्रपोज कर रही है. दोनों खूबसूरत घास पर तेज हवा के बीच खड़े हैं और उनमें से एक घुटनों पर बैठकर दूसरी को रिंग देती है. वीडियो अमेरिकी राज्य नेब्रास्का का है.

Advertisement

इस सब में बैकग्राउंड का मौसम कुछ ज्यादा ही खूबसूरत और थोड़ा खतरनाक है. दरअसल दोनों प्यार में खोए हैं और पीछे से आसमान में टारनेडो यानी बवंडर आता दिख रहा है.

ब्लेक नाम की लड़की ने ये वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'मैंने आज अपनी पार्टनर को प्रपोज किया! हम रुक गए ताकि हम टोरनेडो देख सकें जो हमसे 40 मिनट की दूरी पर था. हम दोनों को तूफान और तूफान का पीछा करना पसंद है इसलिए मैं तूफान के सामने ही प्रपोज करना चाहती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वास्तव में ऐसा कर पाऊंगी.मुझे बवंडर के सामने ऐसा करने का मौका मिला है. उन्होंने आगे लिखा- ये मेरे लिए सपने जैसा है, मैं अप्रैल की शुरूआत से इसके वक्त के इंतजार मेंं अंगूठी लिए बैठी थी.

Advertisement

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जब मैंने प्रपोज किया तो पीछे से बवंडर आ रहा थ. यह फैलता चला गया.' लोगों ने ब्लेक के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'यह मेरे लिए डरावना है, लेकिन आप दोनों प्यारे हैं, बधाई हो!'. एक यूजर ने लिखा- कितनी खुशकिस्मत हैं आप, अपने पसंद के बैकग्राउंड के आगे अपने प्यार का इजहार कर पा रही हैं.
 
बता दें कि इस सप्ताह अमेरिकी राज्य नेब्रास्का में शक्तिशाली बवंडर आया और इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है. नेब्रास्का में आए बवंडर के कारण लगभग 11,000 घरों में बिजली नहीं थी.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement