'वे कुत्ते बिल्ली खा रहे हैं...’, ट्रंप के बयान का बना पैरोडी सांग, Reels वायरल

ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि अमेरिका में रह रहे विदेशी लोग पड़ोसियों का कुत्ता-बिल्ली भी खा जाते हैं. इस बयान ने न केवल बहस के दौरान माहौल को गर्म कर दिया. 

Advertisement
(Photos: AP and The Kiffness/X) (Photos: AP and The Kiffness/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. कभी इजरायल को लेकर दिये गया बयान सोशल मीडिया पर डिबेट का हिस्सा बन जाता है.कभी अमेरिका की विदेश नीति की आलोचना करते नजर आते हैं. इस बार उनके निशाने पर हैं अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी.

दरअसल, प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि अमेरिका में रह रहे विदेशी लोग पड़ोसियों का कुत्ता-बिल्ली भी खा जाते हैं. इस बयान ने न केवल बहस के दौरान माहौल को गरम कर दिया. 

Advertisement

इस अजीबोगरीब बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. इंटरनेट पर लोगों ने ट्रंप के बयान को मीम्स और हंसी-मजाक का भी विषय बना. लेकिन साउथ अफ्रीकन म्यूजिक सेंसेशन डेविड स्कॉट ने इस बयान को अलग ही तरह से पेश किया. उन्होंने इस गाने पर एक मजेदार पैरोडी गाना बना डाला.

देखें वीडियो...

बता दें, डेविड स्कॉट को 'द किफनेस' के नाम से जाना जाता है. वे अक्सर अमेरिका में ट्रेंडिंग इश्यू को उठाते हैं और उसे म्यूजिक के जरिये दुनिया के सामने लाते हैं. अक्सर ट्रेंडिंग विषयों पर मजेदार नजरिए होते हैं. अमेरिका के सोशल मीडिया के दुनिया में वो काफी ट्रेंड करते हैं. 

गाने की शुरुआत ट्रम्प के उस बयान के एडिटेड वर्जन से होती है, जिसमें वो कहते हैं 'वे कुत्तों को खा रहे हैं, वे बिल्लियों को खा रहे हैं, वे वहां रहने वाले लोगों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं.' इसके बाद डेविड स्कॉट इलेक्ट्रिक की बोर्ड बजाते हुए गाना शुरू करते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो आने के बाद इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं. कुछ इसे ट्रंप की अप्रवासी लोगों का जवाब बता रहे हैं. कुछ इस गाने को लेकर रील भी बना रहे हैं. कुछ पोस्ट भी लिख रहे हैं.

देखें कुछ वीडियो.

 

 

 
 

जैसे-जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, अमेरिका की सोशल मीडिया पर इस चुनाव को लेकर हलचल तेज है. कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट की बाढ़ आ गई है. कमला हैरिस और ट्रंप के हर बयान पर कंटेट क्रिएटर की नजर में हैं. सोशल मीडिया पर अमेरिका चुनाव को लेकर उससे जुड़ी पोस्ट भी आ रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement