उड़ते विमान में हुआ महिला को लेबर पेन, कॉकपिट छोड़ भागा-भागा आया पायलट, फिर...

एक पायलट ताइपेई, ताइवान से बैंकॉक के लिए वियतजेट विमान उड़ा रहा था, तभी एक इमरजेंसी आ गई. उनकी फ्लाइट में एक महिला को लेबर पेन हुआ. इसके बारे में जानते ही विमान का पायलट दौड़ा चला आया. इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

दुनिया में फ्लाइट में घटनाओं को लेकर कई मामले सामने आते रहते हैं जो हैरान कर देते हैं. कई बार ये इतने पॉजिटिव होते हैं कि चेहरों पर मुस्कान आ जाए. हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इसमें एक पायलट ताइपेई, ताइवान से बैंकॉक के लिए वियतजेट विमान उड़ा रहा था, तभी एक इमरजेंसी आ गई. 18 साल से पायलट जकारिन सारानराक्स्कुल को केबिन क्रू ने बताया कि हवाई जहाज के बाथरूम में एक महिला को लेबर पेन हो रहा है.
 
वायरल प्रेस के अनुसार, विमान का संचालन कर रहे सारनराक्स्कुल ये सुनते ही महिला को-पायलट के हाथ में कमान सौंपकर कॉकपिट से बाहर आए. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तो किसी डॉक्टर की तरह महिला की डिलीवरी ही करा दी. सारानराक्स्कुल ने वायरल प्रेस को बताया कि उन्होंने पहले कभी किसी की डिलीवरी नहीं कराई थी. हवाई जहाज जब बैंकॉक, थाईलैंड में उतरा तो पैरामेडिक्स महिला का इंतजार कर रहे थे. माँ और बच्चे दोनों के सुरक्षित और स्वस्थ होने की पुष्टि की गई. 

Advertisement

सरनरराक्स्कुल ने वायरल प्रेस को बताया कि उन्हें गर्व है कि वह एक बच्चे को दुनिया में ला सके. नवजात शिशु के बारे में उन्होंने कहा, "वह जीवन भर सभी को बता सकेगा कि उसका जन्म हवा में हुआ था." उन्होंने आगे कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैं उसे दुनिया में लाने में मदद कर सका.' सारनराक्स्कुल ने कहा कि क्रू ने  उसका नाम 'स्काई' रखा.

बता दें कि 2 साल पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक महिला ने 30,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी डेट से पहले महिला को प्लेन में सफर के दौरान अचानक से लेबर पेन (Labour Pain) शुरू हो गया था. जिसके बाद फौरन केबिन क्रू के चिकित्सकीय रूप से प्रशिक्षित सदस्य आगे आए और अंत में महिला की सेफ डिलीवरी करवाई. ये मामला Transatlantic Flight का था जो अफ्रीकी देश Ghana से अमेरिका के Washington D.C. जा रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement