सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें एक लड़का स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिख रहा है. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया. सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने फोटो में दिख रहे बच्चे के जुनून की तारीफ की है.
फोटो के साथ IAS अवनीश शरण ने कवि दुष्यंत कुमार की प्रसिद्ध कविता 'हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए' की एक लाइन भी शेयर की. उन्होंने लिखा- 'हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.'
आमिर नाम के यूजर ने एक अलग एंगल से इस लड़के की फोटो फोटो शेयर की. आमिर ने दावा किया यह लड़का यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. हमें इस पर गर्व हैं. IAS अवनीश शरण ने जबाव में लड़के को शुभकामनाएं दीं.
फोटो के वायरल होने के बाद @10007_Jamesbond ट्विटर यूजर ने सरकार को घेरने की कोशिश की, इस यूजर ने लिखा कि यह सरकार और प्रशासन की नाकामी है. वहीं, @lokjagran61 नाम के यूजर ने लिखा, 'लेकिन अब कोई फायदा नहीं गरीब के पढ़ने का, गरीब का पढ़ लिख कर एक ही सपना होता था सरकारी नौकरी का, लेकिन अब वो भी निजीकरण की भेंट चढ़ता जा रहा हैं.'
दूसरी ओर @ankush5881 नाम के यूजर ने लिखा कि अब इसमें कोई राजनीति मत करना, स्टूडेंट के जज्बे की तारीफ करनी चाहिए. @Mp15Satya ने लिखा, 'सर, हो सकता अंदर गर्मी लग रही होगी तो छत पर पढ़ रहा होगा'. @itsallaboutoday ने लिखा, यह शर्म की बात है ना कि गर्व की. यह 2022 है, रोड पर लाइट हो सकती है तो घर में तो 100% होनी चाहिए.
aajtak.in