स्ट्रीट लाइट में पढ़ रहे बच्चे की फोटो वायरल, IAS का ट्वीट- 'हो कहीं भी आग...'

IAS अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक लड़के की स्‍ट्रीट लाइट में पढ़ते हुए फोटो शेयर की. यूजर्स इस फोटो में दिख रहे बच्चे की तारीफ कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह यूपी के बिजनौर का है. फोटो के साथ IAS ने कवि दुष्‍यंत कुमार की कविता की लाइनें भी शेयर कीं.

Advertisement
आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की दिलचस्‍प फोटो (Twitter) आईएएस अवनीश शरण ने शेयर की दिलचस्‍प फोटो (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें एक लड़का स्‍ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिख रहा है. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया. सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने फोटो में दिख रहे बच्चे के जुनून की तारीफ की है.

फोटो के साथ IAS अवनीश शरण ने कवि दुष्‍यंत कुमार की प्रसिद्ध कविता 'हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए' की एक लाइन भी शेयर की. उन्होंने लिखा- 'हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.'

Advertisement

आमिर नाम के यूजर ने एक अलग एंगल से इस लड़के की फोटो फोटो शेयर की. आमिर ने दावा किया यह लड़का यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. हमें इस पर गर्व हैं. IAS अवनीश शरण ने जबाव में लड़के को शुभकामनाएं दीं. 

 वैसे इस फोटो के शेयर होते हुए यूजर्स ने भी कई ऐसे फोटो शेयर किए, जहां कई लोग ट्रेन में, सड़क पर, सामान बेचते हुए पढ़ते दिखाई दिए.

फोटो के वायरल होने के बाद @10007_Jamesbond ट्विटर यूजर ने सरकार को घेरने की कोशिश की, इस यूजर ने लिखा कि यह सरकार और प्रशासन की नाकामी है. वहीं, @lokjagran61 नाम के यूजर ने लिखा, 'लेकिन अब कोई फायदा नहीं गरीब के पढ़ने का, गरीब का पढ़ लिख कर एक ही सपना होता था सरकारी नौकरी का, लेकिन अब वो भी निजीकरण की भेंट चढ़ता जा रहा हैं.' 

Advertisement

दूसरी ओर @ankush5881 नाम के यूजर ने लिखा कि अब इसमें कोई राजनीति मत करना, स्‍टूडेंट के जज्‍बे की तारीफ करनी चाहिए. @Mp15Satya ने लिखा, 'सर, हो सकता अंदर गर्मी लग रही होगी तो छत पर पढ़ रहा होगा'. @itsallaboutoday ने लिखा, यह शर्म की बात है ना कि गर्व की. यह 2022 है, रोड पर लाइट हो सकती है तो घर में तो 100% होनी चाहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement