57 साल की महिला को मिला नया प्यार, ये तरकीब आई काम

लंबे समय तक सिंगल रहने के बाद 57 वर्षीय महिला को रिलेशनशिप कोच की मदद से 60 साल का बॉयफ्रेंड मिल गया. महिला इस शख्‍स के साथ अपने रिलेशनशिप को इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में कपल ने पहली एनिवर्सरी मनाई है. कपल अब समुद्र किनारे घर खरीदने के बारे में भी प्‍लान कर रहा है.

Advertisement
57 साल की इसाबेला को हुआ 60 साल के इयान क्‍लेग से प्‍यार (TikTok) 57 साल की इसाबेला को हुआ 60 साल के इयान क्‍लेग से प्‍यार (TikTok)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

एक महिला ने रिलेशनशिप कोच की मदद से रिश्ता पाने की आपबीती शेयर की है. 57 साल की महिला का कहना है कि उसने रिलेशनशिप कोच को फीस के तौर पर 2 लाख रुपए दिए थे. रिलेशनशिप कोच के जरिए महिला ने अपना खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस पाया और फिर बॉयफ्रेंड ढूंढ सकीं.

57 वर्षीय इसाबेला अरपिनो नॉर्थवेस्‍ट लंदन की रहने वाली हैं.  महिला का शादी के 23 साल बाद तलाक हो गया था. सिंगल रहते हुए वह परेशान हो गई थीं. लेकिन, अब वह नई रिलेशनशिप से काफी खुश है. 

Advertisement

इसाबेला पेशे से लग्‍जरी प्रॉपर्टी डेवलपर हैं. अकेले रहते हुए वह परेशान हो गई थीं, इसी दौरान टिकटॉक पर उनकी मुलाकात ऑस्‍ट्रेलियाई रिलेशनशिप कोच जेक मैडॉक से हुई. जैक को इसाबेला ने 2 लाख रुपए दिए ताकि वह 'प्‍यार' ढूंढने में मदद कर सकें.

इसके बाद इसाबेला ने फिर से डेटिंग शुरू की. दर्जनों ग्रुप काउंसिलिंग, 12 असफल डेट और तीन डेटिंग ऐप यूज करने के बाद इसाबेला की जिंदगी में 60 साल के इयान क्‍लेग की एंट्री हुई. इसाबेला के साथ रहने के लिए इयान 402 किलोमीटर दूर से आए और उनके साथ रहने लगे. वह पोस्‍टमैन का काम करते थे.

इसाबेला ने 'मिरर' से बातचीत में कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई शख्‍स जेक ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. इसाबेला ने कहा कि तलाक और 50 साल की उम्र पार करने के बाद एक खुशहाल रिलेशनशिप मिलेगी, इस बात का उन्‍हें अंदाजा नहीं था. 

Advertisement
रिलेशनशिप कोच जेक मैडॉक (Credit: Jake Maddock)

बेटी से बनवाए डेटिंग ऐप पर अकाउंट
4 साल तक सिंगल रहने के बाद इसाबेला ने 24 साल की बेटी से ऑनलाइन डेटिंग ऐप Match.com, Zoosk और Bumble पर अकाउंट बनवाए. लेकिन डेटिंग ऐप पर पुरुषों ने इसाबेला को लेकर बेहद खराब कमेंट किए. वह एक डेट पर भी गईं, लेकिन उसे बीच में ही छोड़कर चली आईं.

इसके बाद उन्‍होंने अपनी बेटी से कह दिया कि अब वह कोई चांस नहीं लेंगी. इसके बाद इसाबेला ने 'प्‍यार' पाने की खातिर रिलेशनशिप कोच की मदद ली. इसाबेला कहती हैं कि उनके लिए यह आखिरी चांस की तरह था.

इसाबेला और इयान एक साथ (Credit: TikTok)


उम्रदराज होने पर डेटिंग का अनुभव कितना अलग?  
इसाबेला इस दौरान रिलेशनशिप कोच जेक और उनकी टीम से लगातार संपर्क में थी. उन्हें रिलेशनशिप को लेकर लगातार कई चीजें बताई जाती थीं. इसाबेला ने कहा कि जब आप 60 साल की उम्र के आसपास हों, आपके बच्‍चे और उनके भी बच्‍चे हों तो डेटिंग करना और भी मुश्किल हो जाता है. वह एक ऐसे शख्‍स को तलाश कर रही थीं जिसके पास अच्‍छी नौकरी हो, स्‍वतंत्र हो, ड्राइविंग जानता हो और एक प्रॉपर्टी हो. 

इसाबेला ने कहा कि जब उनकी जिंदगी में इयान की एंट्री हुई तो उन्‍होंने पहले उन्हें रिजेक्‍ट कर दिया. उनकी सोच के हिसाब से वह मेल नहीं खा रहे थे. हालांकि, उनकी आंखें और मुस्‍कराहट बहुत अच्‍छी थी.

Advertisement

इसाबेला कहती हैं- हम दोनों ही विपरीत ध्रुव की तरह थे. शुरुआत में इसाबेला, इयान संग मुलाकात को लेकर संकोच में थीं, लेकिन फिर दोनों की डेटिंग की शुरुआत हुई. इयान की शादी को 14 हो चुके थे. लेकिन उनका कोई बच्‍चा नहीं था. डेटिंग के दौरान  ही उनकी लंदन में नौकरी भी लग गई. फिर वह इसाबेला के साथ आकर रहने लगे.

इसाबेला ने इयान संग अपनी रिलेशनशिप की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि हम दोनों शुरुआत में महंगे रेस्‍टोरेंट और हॉलिडेज पर नहीं जाते थे. इयान ने ही उन्‍हें सिखाया कि खुश रहने के लिए पैसा जरूरी नहीं है, उन्‍होंने मुझे इमोशनल सपोर्ट दिया. 

हाल में कपल ने अपनी पहली एनिवर्सरी टेनेरीफ में मनाई. कपल डेवन में समुद्र के किनारे एक नया घर खरीदने के बारे में भी सोच रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement