किसी ने रचाया स्वंयवर, किसी का वचन लेने का तरीका हुआ वायरल, शादी के ये वीडियो हैरान कर देंगे

शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

Advertisement
शादी के ये वायरल वीडियो हैरान कर देंगे शादी के ये वायरल वीडियो हैरान कर देंगे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

शादियों का सीजन अपने चरम पर है, और सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े अनगिनत वीडियो छाए हुए हैं. कहीं शादी के संगीत की रंगीनियां लोगों का दिल छू रही हैं, तो कहीं दूल्हे के मजेदार नखरे और अंदाज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की हल्की-फुल्की नोकझोंक नजर आ रही है, तो कहीं मेहमानों की मस्ती और डांस लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

Advertisement

इन दिनों एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने अपने शादी के वचन बेहद सादगी अंदाज में पेश किया है, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया. इस वीडियो को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें वीडियो

वहीं, एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की रस्मों को स्वयंवर जैसा दिखाया गया है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में कुछ लोग धनुष उठाने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन वे जानबूझकर असफल होने का नाटक करते हैं. इसके बाद दूल्हा सीन में एंट्री करता है और आसानी से धनुष उठाकर उसे चलाता है.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में एंट्री गेट पर बने स्टेज पर कुछ लोग वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आते हैं. नीचे लोग आराम से आते-जाते दिख रहे हैं, वहीं म्यूजिशियन अपनी धुनों से शादी के घर में एक सुरीला और खास माहौल बना रहे हैं.

Advertisement

 इन्हीं में से एक वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अंगूठी खोजने की रस्म के दौरान मस्ती-मजाक में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.

इस रस्म के बीच दुल्हन ने ऐसा मजेदार धक्का मारा कि दूल्हा सीधे दूध के बर्तन में जा गिरा. यह नजारा देखकर मेहमानों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement