IPL में ऋषभ पंत को मिले 27 करोड़, सोशल मीडिया पर लोगों को क्यों याद आए कालीन भइया

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. पंत की नीलामी ने हर किसी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर वे तुरंत ट्रेंड करने लगे.

Advertisement
ऋषभ पंत बने आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. पंत की नीलामी ने हर किसी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर वे तुरंत ट्रेंड करने लगे.

पंत के बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर
नीलामी में पंत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरें थीं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. दोनों ही फ्रेंचाइजी कप्तानी के लिए नए चेहरे तलाश रही थीं. लखनऊ ने जहां केएल राहुल को रिलीज कर दिया, वहीं पंजाब ने सैम करन के साथ अपना सफर खत्म किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर पंत बने मीम्स के सितारे
ऋषभ पंत की 27 करोड़ की बोली ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. सबसे खास बात सबसे खास बात ये है कि उनको खरीदने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही अपने X अकाउंट पर उन्हें 'कालीन भईया' बता दिया है. 27 करोड़ हासिल करने के बाद उनकी मानसिक स्थिति पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.

देखें मजेदार मीम्स


'इतने पैसे मिलने के बाद इंसान की हालत क्या होती है?' - हर्ष गोयनका ने मीम्स के जरिए दिखाया

 

किसी ने ऋषभ पंत  का कुछ यूं अंदाज दिखाया


ऋषभ पंत की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. पंत ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से शुरुआत की, लेकिन उनकी कीमत तेजी से बढ़कर 10 करोड़ के पार पहुंच गई. हैदराबाद सनराइजर्स भी इस रेस में शामिल हो गई, लेकिन लखनऊ के मालिक संजय गोयनका और हैदराबाद की काव्या मारन के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.

Advertisement

 ऋषभ पंत को इस अंदाज में भी दिखाया गया

 

लखनऊ ने आखिरी में 20.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई, जिससे हैदराबाद पीछे हट गई. दिल्ली कैपिटल्स ने इस दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन जब लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई, तो दिल्ली ने भी हाथ पीछे खींच लिए.

आईपीएल के इतिहास में नई उपलब्धि


इस नीलामी के साथ, ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करके बड़ा दांव खेला है. अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि पंत अपने इस नए सफर में लखनऊ को कहां तक ले जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement