'BJP कार्यकर्ता ने दिलाई CSK को जीत...', चर्चा में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष का बयान

IPL 2023 के फाइनल में CSK की जीत के बाद तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई (K. Annamalai) ने जडेजा को जीत का श्रेय देते हुए उन्हें BJP कार्यकर्ता बताया. तमिलनाडु बीजेपी ने अन्नमलाई का बयान कोट करते हुए एक ट्वीट किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement
तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई और रवींद्र जडेजा तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई और रवींद्र जडेजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फाइनल मैच में आखिरी बॉल पर चौका जड़कर CSK को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई (K. Annamalai) ने भी CSK को पांचवीं बार IPL विजेता बनने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने जडेजा को जीत का श्रेय देते हुए एक ऐसा बयान दिया है जो काफी चर्चा में है. 

Advertisement

तमिलनाडु बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से अन्नामलाई का बयान कोट करते हुए तमिल भाषा में एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में कहा गया- क्रिकेटर रवींद्र जडेजा बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उनकी पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से BJP की विधायक हैं. वो एक गुजराती हैं. ये बीजेपी कार्यकर्ता जडेजा ही थे, जिन्होंने CSK को जीत दिलाई. ट्वीट के साथ जडेजा और रिवाबा की पीएम मोदी के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है. 

बताया गया कि अन्नामलाई ने ये बातें तमिलनाडु के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया. आईपीएल के फाइनल में CSK की जीत के बाद जब अन्नामलाई से मैच को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था, 'एक BJP कार्यकर्ता ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए विजयी रन बनाए. जडेजा BJP कार्यकर्ता हैं और वो गुजरात से हैं. उनकी पत्नी रिवाबा बीजेपी विधायक हैं. हमें गर्व है कि चेन्नई के लिए विजयी रन एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बनाया.'

Advertisement

बता दें कि बीते सोमवार (29 मई) को गुजरात टाइटंस और CSK के बीच IPL-16 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच के अंतिम ओवर में जीत के लिए CSK को 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर थे रवींद्र जडेजा. आखिरी 2 गेंदों में जब 10 रनों की जरूरत थी तो जडेजा ने एक छक्का और एक चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

जडेजा की पत्नी हैं बीजेपी से विधायक

मालूम हो कि साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने BJP के टिकट पर जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. रिवाबा 2019 में आधिकारिक तौर पर BJP में शामिल हुई थीं. हालांकि, यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि रवींद्र जडेजा बीजेपी में शामिल हुए हैं या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement