खेतों में काम कर रही जर्मन लड़की, भारतीय लड़के से की शादी

राजस्थान के अर्जुन ने समुद्र किनारे जूली को बिकिनी में देखा और प्यार कर बैठे. तब अर्जुन ने खुद अपनी तरफ से बातचीत की शुरुआत की थी. अब कपल ने शादी कर ली है और इंडिया में ही रह रहे हैं. जूली भारत के माहौल में काफी घुल मिल गई हैं और खेतों में भी काम करती हैं.

Advertisement
जर्मन लड़की ने रचाई राजस्थानी लड़के से शादी (फोटो-  namastejuli/Insta) जर्मन लड़की ने रचाई राजस्थानी लड़के से शादी (फोटो- namastejuli/Insta)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

राजस्थान के अर्जुन ने जर्मनी की जूली से शादी की है. यह कपल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. यूट्यूब चैनल पर कपल व्लॉग शेयर करता है. जूली भारत के देसी अंदाज में घुलमिल गई हैं. वह खेतों में भी काम करती हैं. लोगों को जूली का देसी अंदाज काफी पसंद आती है. तो आखिर जूली को अर्जुन से प्यार कैसे हुआ? इसके बारे में भी कपल ने खुलासा किया है.

Advertisement

अर्जुन ने बताया कि 2018 में जूली से उनकी मुलाकात हुई थी. तब वो काम के सिलसिले में दुबई गए थे, जबकि जूली वहां फोटोशूट के लिए आई थीं. समुद्र किनारे जूली को बिकिनी में देखते ही अर्जुन उन्हें दिल बैठे थे. तब जूली स्विमिंग कर रही थीं. अर्जुन ने खुद अपनी तरफ से बातचीत की शुरुआत की थी. 

अर्जुन के मुताबिक, उन्होंने जूली से उनकी अच्छी तैराकी को लेकर सवाल पूछा था. फिर जूली की खूबसूरती की तारीफ की और सीधे उनका नंबर मांग लिया. हालांकि, उस वक्त जूली ने अजनबी को नंबर देने से इनकार कर दिया था. मगर उन्होंने अर्जुन का नंबर ले लिया. 

दो दिन बाद जब जूली ने मैसेज किया तो अर्जुन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों मिले और अर्जुन ने जूली को दुबई की सैर कराई. उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और जूली महीने भर तक के लिए दुबई में रुक गईं. जबकि वो सिर्फ दो हफ्ते के लिए यहां आई थीं. जर्मनी जाने के बाद भी उनके बीच बातें होती रहीं. 

Advertisement

इसके बाद जूली इंडिया आईं और यहीं की होकर रह गईं. साल 2020 में अर्जुन ने जूली को प्रपोज किया और इसके अगले साल उन्होंने शादी कर ली. तब से जूली इंडिया में ही रह रही हैं. अब वो हिंदी भी अच्छे से बोलने लगी हैं.  

सोशल मीडिया पर छाया कपल 

जूली के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर उनके चैनल के 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर कपल अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियोज शेयर करते हैं, जिन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं. हाल ही में जूली का खेतों में काम करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें वो प्याज रोपते हुए नजर आई थीं. एक अन्य वीडियो में उन्हें गाय का दूध निकालते हुए दिखाया गया. 

कुछ हफ्ते पहले जूली ने एक और वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे उनके रोपे प्याज अब बड़े हो गए हैं. इसी वीडियो में वो गायों को हरी घास खिलाते हुए दिखाई दीं साथ ही चूल्हे पर पानी गर्म करते हुए दिखीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement