हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे फाटक के बीच ढेर सारा ट्रैफिक जाम दिख रहा है. वहीं पास में ट्रेन रुकी हुई है. दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो बेंगलुरु का है और यहां के बदतर ट्रैफिक के चलते ट्रेन तक जाम में फंस गई है. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोग सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे.
मामले में अब साउथ वेस्ट रेलवे (SWR) का बयान आया है. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए, SWR के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ट्रेन ट्रैफिक जाम में नहीं फंसी थी, बल्कि तकनीकी समस्या के कारण इसे मुन्नेकोल्लाला गेट के पास रोका गया था. लोको पायलट ने शोर सुना और उसे संदेह हुआ कि रेक में कुछ गड़बड़ है. तकनीकी टीम के आने के लिए इसे रोक दिया गया था और क्षेत्र में यातायात की भीड़ से बचने के लिए गेट खोल दिए गए थे.' वीडियो में जो ट्रेन दिख रही थी वह यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस थी.
वीडियो को सबसे पहले सुधीर चक्रवर्ती नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें ऐसा दिख रहा कि सड़क पर गाड़ियां होने के चलते ट्रेन रोक दी गई है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'बस बेंगलुरु की बातें. सिर्फ मैं या आप ही नहीं, यहां तक कि ट्रेनें भी बेंगलुरु के ट्रैफिक से नहीं बच सकतीं.'
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को बताया था कि, 'मुन्नेकोल्लल इलाके में ट्रैफिक भयानक है और हम हर दिन इसका सामना करते हैं. क्षेत्र में कोई उचित यातायात प्रबंधन नहीं है और अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.' बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के भ्रमित करने वाले वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें लोग बिना सोचे आगे फॉर्वर्ड कर देते हैं. इससे समाज में अराजकता की स्थिति फैल जाती है.
aajtak.in