अमेरिका का स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. लेकिन कैसा हो अगर यही मूर्ति आपको इंडिया में नजर आए? दरअसल, हाल में पंजाब के एक अंडरकंस्ट्रक्शन घर का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी छत पर स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की कॉपी बनाई गई है.
एक्स पर साझा किए गए 2023 के इस वीडियो में एक इमारत के ऊपर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की विशाल कॉपी बनाई गई है. कैप्शन में लिखा है, 'पंजाब में कहीं तीसरी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी स्थापित है.' पंजाब के कुछ हिस्सों में, घरों के ऊपर अनोखे ढंग से डिज़ाइन किए गए पानी के टैंक या मूर्तियां होना आम बात है, ये यहां का अनोखा ही कल्चर है. लोग इस क्लिप पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
इस क्लिप को 26 मई से अब तक 347k से अधिक बार देखा जा चुका है. ये बाहरी लोगों को अजीब लग सकता है लेकिन दोआबा जैसे क्षेत्रों में ये नजारा आम है. एक एक्स यूजर ने इस कल्चर के बारे में बताते हुए लिखा- पंजाब में परिवार अपने घरों पर अक्सर हवाई जहाज, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, बिग बेन और अन्य आकार की पानी की टंकी लगाते हैं.
यह दुनिया को बताने के एक तरीका है कि इनका कोई सदस्य विदेश चला गया है, जो सफलता और उपलब्धि का प्रतीक है. इस वायरल क्लिप ने लोगों को शाहरुख की हिट फिल्म डंकी के एक सीन की याद दिला दी है. आपने SRK की डंकी देखी है, तो आप शायद इससे जुड़ पाएंगे क्योंकि इसमें एक सीन है जहां मन्नू (तापसी पन्नू ) अपने घर के ऊपर एक बिग बेन पानी की टंकी रखना चाहती हैं.
aajtak.in