'25 साल घटा दी 71 के पिता की उम्र...' शख्स ने बताया जवान होने का रहस्य?

उम्र बढ़ने को बीते दिनों की बात बताने का एक शख्स ने दावा किया है. यह शख्स एक टेक उद्यमी है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बताया है कि प्लाज़्मा थेरेपी ने कैसे उनके पिता को जैविक रूप से फिर से जवान बना दिया है. इस शख्स का नाम ब्रायन जॉनसन है.

Advertisement
 प्लाज्मा थेरेपी से जवान बनाने का दावा (फोटो - सोशल मीडिया) प्लाज्मा थेरेपी से जवान बनाने का दावा (फोटो - सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

एक शख्स ने दावा किया है कि बढ़ती उम्र की रफ्तार को रोका जा सकता है. उसका कहना है कि ऐसा उसने प्लाज्मा थेरेपी की मदद से किया है. यह शख्स कोई और नहीं टेक उद्यमी ब्रायन जॉनसन है. ब्रायन जॉनसन ने दावा किया है कि उनके पिता, जो 71 वर्ष के हैं, उनको ब्रायन ने अपना एक लीटर प्लाज़्मा दिया. उनका दावा है कि इससे वास्तव में पिता की जैविक उम्र को 25 साल कम करने में मदद मिली है.

Advertisement

जॉनसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने सफलतापूर्वक पहला टोटल प्लाज़्मा एक्सचेंज (टीपीई) करवाया. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें उनके शरीर के सारे प्लाज़्मा को टॉक्सिक पदार्थों से निजात दिलाने के लिए एल्बुमिन से बदल दिया गया. जॉनसन ने बताया कि यह पहले जैसा नहीं था. पिछली बार उन्होंने एक लीटर प्लाज्मा लिया और इसे अपने बेटे टैल्मेज जॉनसन के प्लाज्मा से बदल दिया. 

पहले बेटे से किया था प्लाजमा एक्सचेंज
जॉनसन पहले अपने किशोर बेटे के साथ भी ब्लड एक्सचेंज के लिए सुर्खियों में आए थे. तब इसे दुनिया के पहला मल्टीजेनरेशनल प्लाजमा एक्सचेंच कहा गया था. उन्होंने दावा किया है कि जब मेरे पिता को मेरा 1 लीटर प्लाज्मा दिया गया तो उनकी उम्र बढ़ने की गति 25 साल कम हो गई और छह महीने तक वैसी ही रही. हमें नहीं पता कि यह मेरे सुपर प्लाज्मा से हुआ या उनके प्लाज्मा को निकालने से, लेकिन फिर भी परिणाम दिलचस्प हैं. पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 घंटे लगे.

Advertisement

प्लाज्मा को बताया तरल सोना
टीपीई ऑपरेटर ने कहा कि जॉनसन का प्लाज़्मा किसी भी अन्य प्लाज़्मा से ज़्यादा साफ था. यह देखकर वह हैरान रह गया और उसे विश्वास था कि इसका इस्तेमाल पीआरपी थेरेपी जैसी चिकित्सा के लिए किया जा सकता है. जॉनसन ने भविष्य में इसे ज़रूरतमंद लोगों को बेचने या दान करने की संभावना के बारे में बात की और इसे "तरल सोना" बताया.

टीपीई क्या है?
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, टोटल प्लाज़्मा एक्सचेंज में मरीज़ के प्लाज़्मा को एक वैकल्पिक द्रव एल्ब्यूमिन से बदला जाता है.  इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए रीजेनरेटिव सर्जरी में अक्सर किया जाता है. ब्रायन जॉनसन ‘प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट’ नामक एक नियम का पालन करते हैं. इसमें प्रति वर्ष लगभग 2 मिलियन डॉलर खर्च होता है. इसके तहत शाकाहारी बने रहना और कठोर व्यायाम करना पड़ता है. इसमें प्रतिदिन 100 से ज़्यादा सप्लीमेंट लेना और कभी-कभी 30 से ज़्यादा डॉक्टरों की टीम से जांच करवाना भी शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement