क्यों कहा जाता है कि जब पिज्जा ज्यादा बिकता है तो दो देशों में होता है युद्ध? ऐसा क्यों

पिछले कुछ हफ्तों में जैसे-जैसे इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा, सोशल मीडिया पर एक पुराना और अजीबो-गरीब 'Pizza Index' फिर से चर्चा में आ गया है. ये कोई नई फूड ट्रेंड की बात नहीं है, बल्कि एक ऐसा थ्योरी है जो दावा करता है कि पेंटागन के पास जब पिज्जा ऑर्डर अचानक बढ़ते हैं, तो कोई बड़ा सैन्य एक्शन होने वाला होता है.

Advertisement
क्या है पिज्जा इंडेक्स थ्योरी क्या है पिज्जा इंडेक्स थ्योरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

पिछले कुछ हफ्तों में जैसे-जैसे इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा, सोशल मीडिया पर एक पुराना और अजीबो-गरीब 'Pizza Index' फिर से चर्चा में आ गया है. ये कोई नई फूड ट्रेंड की बात नहीं है, बल्कि एक ऐसा थ्योरी है जो दावा करता है कि पेंटागन के पास जब पिज्जा ऑर्डर अचानक बढ़ते हैं, तो कोई बड़ा सैन्य एक्शन होने वाला होता है.

Advertisement

ये थ्योरी एक गुमनाम X अकाउंट द्वारा फैलाई गई है, जिसके मुताबिक अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के पास स्थित तीन रेस्त्रां में अचानक पिज्जा ऑर्डर की बाढ़ आ गई थी.ठीक उसी वक्त जब इजरायल ने ईरान पर अपना ताजा एयरस्ट्राइक शुरू किया.

एक पोस्ट में लिखा था कि पेंटागन के पास मौजूद सभी पिज्जा आउटलेट्स में अचानक जबरदस्त हलचल देखी गई है. एक अन्य पोस्ट के मुताबिक, District Pizza Palace, जो बंद होने ही वाला था, वहां भी अचानक भीड़ बढ़ गई. यहां तक कि व्हाइट हाउस के पास मौजूद Domino’s में भी रोज के मुकाबले ज्यादा ट्रेफिक देखा गया.

 क्या ये सिर्फ इत्तेफाक था?

Pizza Index के समर्थकों का दावा है कि इसके पीछे ऐतिहासिक उदाहरण भी हैं. 1990 में जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला किया था, उससे ठीक एक रात पहले वॉशिंगटन डी.सी. में पिज्जा ऑर्डर तेजी से बढ़े थे. Domino’s के मालिक फ्रैंक मीक्स ने 1991 में ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म से पहले भी ऐसा ही ट्रेंड नोट किया था.

Advertisement

इस थ्योरी के पीछे तर्क बेहद साधारण है- जब कोई बड़ा फैसला लिया जाना होता है, तो पेंटागन के अफसर अपने डेस्क नहीं छोड़ते. वॉर रूम एक्टिव हो जाते हैं, कॉल्स लगातार चलते हैं, और ऐसे में फास्ट फूड ,खासकर पिज्जा सबसे तेज और सुविधाजनक ऑप्शन बन जाता है.


क्या ईरान पर हमले में अमेरिका की भूमिका थी?

इजरायल के हमले से पहले पिज्जा ऑर्डर का बढ़ना इस बात की ओर इशारा करता है कि शायद अमेरिका को इसकी पूर्व जानकारी थी. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि इजरायल ने अमेरिका को हमले के बारे में पहले से सूचित किया था. हालांकि, रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा कि हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं हैं, और हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी बलों की सुरक्षा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement